नई दिल्ली। इस साल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) समारोह बेहद खास होने जा रहा है। यह आयोजन 26 जनवरी की परेड का छोटा रूप होगा, जिसमें देश की शौर्य परंपरा, सांस्कृतिक विविधता और आधुनिक सैन्य ताकत का प्रदर्शन एक साथ दिखाई देगा।
केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों की भागीदारी
इस भव्य आयोजन में बीएसएफ (BSF) आईटीबीपी, सीआईएसएफ (CISF) सीआरपीएफ सहित तमाम केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस बलों के मार्चिंग दस्ते भाग लेंगे।
परेड में महिला कर्मियों की विशेष भागीदारी होगी। बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी के अनुसार, प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व पहली बार एक महिला अधिकारी करेंगी, जो ‘नारी शक्ति’ का प्रतीक होगा।
वायु सेना का शानदार एयर शो
परेड का मुख्य आकर्षण भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एयरक्राफ्ट टीम का एयर शो होगा, जो आसमान में तिरंगे रंगों की छटा बिखेरते हुए रोमांच का माहौल बनाएगा।
वीर जवानों की बहादुरी की झलक
जमीन पर बीएसएफ और सीआरपीएफ के शौर्य चक्र एवं वीरता पदक विजेता जवान अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करेंगे। परेड में शामिल वीर जवानों में वे भी होंगे जिन्होंने देश की सीमाओं और नक्सल प्रभावित इलाकों में साहस दिखाया।
पहली बार विशेष दस्ते और झांकियां
- बीएसएफ का भारतीय नस्ल का डॉग दस्ता
- गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता
- असम पुलिस के मोटरसाइकिल डेयरडेविल्स
- ऊंट सवार बैंड
डॉग दस्ते में देशी नस्ल के रामपुर और मुधोल हाउंड शामिल होंगे, जिनका नेतृत्व मुधोल हाउंड “रिया” करेगी।
साथ ही, विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 10 झांकियां भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक प्रस्तुत करेंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और समापन
संस्कृति मंत्रालय के विशेष कार्यक्रम में 900 कलाकारों द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य का सामूहिक प्रदर्शन होगा। एनसीसी कैडेट्स और स्कूल बैंड देशभक्ति और एकता की भावना को जीवंत करेंगे।
समापन पर वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ टीम का एयर शो आसमान में देशभक्ति का रंग बिखेरते हुए समारोह को यादगार बनाएगा।
Read More :