पटना। Bihar Election 2025 के एग्जिट पोल नतीजों ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है। इन रुझानों के सामने आते ही एनडीए समर्थक दलों में जश्न का माहौल बन गया है।
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
पटना से लेकर सभी जिला मुख्यालयों तक भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) के दफ्तरों में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाते दिखे। मिठाइयां बांटी गईं और “फिर एक बार नीतीश सरकार” के नारे गूंजने लगे।
नीतीश कुमार ने जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एग्जिट पोल रुझानों को जनता के विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा बिहार ने हमेशा विकास और स्थिरता को प्राथमिकता दी है। इस एग्जिट पोल ने दिखा दिया कि जनता ने फिर विकास और सुशासन पर भरोसा जताया है।”
भाजपा और जदयू का आत्मविश्वास
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य के बीच विकास का जो समन्वय बना है, वही जनता के फैसले में झलक रहा है।” वहीं, जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “एग्जिट पोल यह संकेत दे रहे हैं कि जनता ने जातिवाद और नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है।”
महागठबंधन ने एग्जिट पोल को ठुकराया
दूसरी ओर, महागठबंधन ने एग्जिट पोल्स को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वास्तविक नतीजे आने पर तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
राजद प्रवक्ता ने कहा — एग्जिट पोल हमेशा सत्तारूढ़ दलों के पक्ष में झुकते हैं। जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है, यह काउंटिंग के दिन साफ हो जाएगा।”
Read More :