पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में अपना 69 पन्नों का संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) जारी किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने संयुक्त रूप से इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए अगले पांच वर्षों में “विकसित और आत्मनिर्भर बिहार” का विजन पेश किया। घोषणाओं में युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के सशक्तिकरण, किसानों के लिए सम्मान निधि और औद्योगिक क्रांति जैसे बड़े वादे शामिल हैं।
युवाओं के लिए बड़ा ऐलान : 1 करोड़ नौकरियां
एनडीए ने घोषणा पत्र में राज्य के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। इसके तहत सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अवसर सृजित किए जाएंगे, जिससे बिहार में बेरोजगारी दर को कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
सीतामढ़ी बनेगा ‘सीतापुरम’
संकल्प पत्र में बिहार के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास पर भी जोर दिया गया है। मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम (Sitapuram) के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही “न्यू पटना” को ग्रीनफील्ड शहर के रूप में और अन्य प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप बनाने की योजना भी है।
विदेशी उड़ानें और मेट्रो विस्तार
एनडीए ने राज्य के परिवहन ढांचे को मजबूत करने का भी वादा किया है। बयान के अनुसार, पटना के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा। साथ ही दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर को अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी और 4 नए शहरों में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा।
औद्योगिक क्रांति और निवेश
घोषणापत्र में “विकसित बिहार औद्योगिक मिशन” की शुरुआत की बात कही गई है, जिसके तहत
₹1 लाख करोड़ के निवेश से राज्य में नई औद्योगिक क्रांति लाने का लक्ष्य है। हर जिले में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित की जाएंगी और 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा, “विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान” भी तैयार किया जाएगा।
न्यू-ऐज इकोनॉमी की ओर कदम
एनडीए ने वादा किया है कि अगले पांच वर्षों में बिहार को “न्यू-ऐज इकोनॉमी” का ग्लोबल हब बनाया जाएगा। इस दिशा में राज्य को वैश्विक बैकएंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस के रूप में विकसित करने के लिए ₹50 लाख करोड़ निवेश आकर्षित करने की योजना है।
गरीबों के लिए ‘पंचामृत गारंटी’
गरीब और जरूरतमंद वर्गों के लिए एनडीए ने ‘पंचामृत गारंटी’ पेश की है, जिसमें शामिल हैं —
- मुफ्त राशन
- 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
- ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज
- 50 लाख नए पक्के मकान
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
महिलाओं और किसानों के लिए भी घोषणाएं
घोषणापत्र में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के तहत 1 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का वादा किया गया है। वहीं किसानों के लिए “किसान सम्मान निधि योजना” को और मजबूत करने का भी भरोसा दिया गया है। एनडीए का यह घोषणा पत्र हर वर्ग को साधने वाला नजर आ रहा है — युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण, किसानों को सम्मान और गरीबों को सुरक्षा का वादा इस चुनाव में नए एजेंडे को तय करता दिख रहा है।
Read More :