नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अपराध का पर्याय बने नेपाली मूल के भीम बहादुर जोरा (Bhim Bahadur jora) को गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
खौफ का पर्याय बना भीम जोरा
भीम जोरा कई संगीन अपराधों में लिप्त था, जिनमें डॉक्टर की हत्या और गुरुग्राम (Gurugram) में भाजपा नेत्री के घर 22 लाख की चोरी शामिल हैं। अपराधी नेपाल से आकर दिल्ली एनसीआर में दहशत फैलाने वाला बन गया था।
मुठभेड़ की घटना
गुरुग्राम सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि भीम जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां जोरा अपने एक अन्य साथी के साथ मौजूद था। पुलिस को देखते ही जोरा ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कई बार सरेंडर की चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार फायर करता रहा।
जवाबी कार्रवाई में ढेर
पुलिस की जवाबी फायरिंग में भीम जोरा गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ में उसकी ओर से चली एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और वह बाल-बाल बच गए।
साथी फरार, कई वारदातों का कुख्यात अपराधी
मुठभेड़ के दौरान जोरा का साथी मौके से फरार हो गया। भीम जोरा ने 2024 में अपने पांच साथियों के साथ नई दिल्ली के जंगपुरा इलाके में डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की हत्या कर दी थी। हाल ही में 2 अक्टूबर को उसने अपने साथी युभराज और घरेलू नौकर युवराज थापा की मदद से गुरुग्राम सेक्टर 49 के विला नंबर 3 में BJP जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर 22 लाख की चोरी की थी।
इस चोरी में उसके साथी युवराज थापा को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था।
पुलिस कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि जॉइंट ऑपरेशन के तहत जोरा के अन्य अपराधियों की भी तलाश जारी है। अधिकारी कह रहे हैं कि भीम जोरा का ढेर होना NCR में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश है। फिलहाल पुलिस की टीमें उसके साथी और बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
Read More :