Bihar- बिहार में 18 नेताओं की सुरक्षा में फेरबदल, किसी की घटी तो किसी की बढ़ी सुरक्षा

By Anuj Kumar | Updated: January 28, 2026 • 6:23 AM

पटना,। बिहार में नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार (State Government) ने बड़ा और अहम प्रशासनिक फैसला लिया है। सरकार ने सुरक्षा समीक्षा के बाद 18 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा श्रेणी में बदलाव करते हुए नई सूची जारी की है। इस फैसले के तहत कुछ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि कई का सुरक्षा घेरा घटाया गया है और तीन नेताओं की सुरक्षा पूरी तरह समाप्त कर दी गई है।

गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

राज्य सरकार के संयुक्त सचिव नवीन चंद्र (Navin Chandra) ने मंगलवार (27 जनवरी 2026) को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। उन्होंने पटना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र भेजकर निर्णय से अवगत कराया। यह फैसला 16 जनवरी को हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया था, जिसे अब प्रभावी कर दिया गया है।

शत्रुघ्न सिन्हा और तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Satrudhan Sinha) की सुरक्षा Z+ से घटाकर Y श्रेणी कर दी गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा Z से घटाकर Y+ कर दी गई है। हालांकि, उन्हें पहले की तरह एस्कॉर्ट वाहन की सुविधा मिलती रहेगी। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की सुरक्षा भी घटाई गई है। उनकी Y+ सुरक्षा को कम कर अब X श्रेणी में रखा गया है।

गिरिराज सिंह और विवेक ठाकुर की सुरक्षा बढ़ी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा Y से बढ़ाकर Y+ श्रेणी कर दी गई है। नवादा से सांसद विवेक ठाकुर को भी Y से बढ़ाकर Y+ सुरक्षा प्रदान की गई है। जेडीयू एमएलसी संजय सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा के साथ एस्कॉर्ट वाहन की सुविधा भी दी गई है।

इन नेताओं को पहली बार या नया सुरक्षा कवर

हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार को पहली बार X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
जमुई से सांसद अरुण भारती को Y+ सुरक्षा मिली है।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष व अमौर विधायक अख्तरुल ईमान को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

Z कैटेगरी में शामिल हुए ये बड़े नेता

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जेडीयू के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को भी Z कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की गई है।

अन्य नेताओं की सुरक्षा में बदलाव

नीतीश मिश्रा को Y श्रेणी की सुरक्षा
भोजपुर विधायक भगवान सिंह कुशवाहा को Y श्रेणी की सुरक्षा

पशुपति पारस और शकील अहमद की सुरक्षा घटी

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस की सुरक्षा Y से घटाकर X कर दी गई है।
कांग्रेस नेता शकील अहमद की सुरक्षा भी Y से घटाकर X श्रेणी में लाई गई है।
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह को पहली बार X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

बिहार दौरे पर नितिन नवीन को Z सुरक्षा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को बिहार आगमन के दौरान Z श्रेणी की सुरक्षा और एस्कॉर्ट वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

अन्य पढ़े:  बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, कल 25 जिलों में झमाझम बारिश के आसार

तीन नेताओं की सुरक्षा पूरी तरह समाप्त

राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा पूरी तरह खत्म कर दी है। इनमें शामिल हैं—
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मोहन झा,
और औरंगाबाद के पूर्व विधायक राजेश कुमार।

Read More :

#Breaking News in Hindi #DGP news #Giriraj Singh News #Hindi News #JDU MLC News #Latest news #Navin Chandra News #Patna news #State Government News