తెలుగు | Epaper

Latest News :  सहारनपुर के एक घर में दीवार से निकलने लगे सांप

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Latest News :   सहारनपुर के एक घर में दीवार से निकलने लगे सांप

प्लास्टर हटाते ही शुरू हो गई सांपों की बारात

सहारनपुर के एक घर में अचानक दीवारों और फर्श से एक साथ (Seven snakes) सात सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सपेरे ने सभी को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ा. घर के भीतर छिपे इतने सांपों का वीडियो सामने आते ही इलाके में डर फैल गया. परिवार के लोग दहशत में है।

जरा सोचिए जिस घर में आप रह रहे हों, वहां अंदर एक दो नहीं, बल्कि कई सारे सांप छिपे हों? सुनकर ही किसी की भी रुह कांप जाए. मगर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ऐसा सच में ही देखने को मिला. यहां एक मकान के अंदर ईंट की दीवारों से कई सांप निकले. जिसके घर की ये घटना है, वो अभी भी दहशत में हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है

दरअसल, मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) क्षेत्र के ग्राम बड़ेढ़ी घोगू में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के एक मकान से लगातार सात सांप बाहर निकल आए. अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी और लोग दूर-दूर तक घरों से बाहर निकल आए।

अन्य पढ़ें:  Supreme Court-मां की जाति ही तय करेगी बच्चे की पहचान-सुप्रीम कोर्ट

सांपों का झुंड निकलते ही फैली दहशत

गांव के रहने वाले नेत्रपाल के मकान में सुबह सबसे पहले एक सांप दिखाई दिया. परिवार ने चीखते हुए लोगों को बुलाया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे ही थे कि तभी दीवार के एक हिस्से से दूसरा सांप सरकता हुआ बाहर आया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, तीसरा, चौथा और फिर एक-एक कर सात सांप मकान के अलग-अलग कोनों से निकलकर परिसर में फैल गए।

घर में एक साथ इतनी संख्या में सांपों के मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते नेत्रपाल के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने तुरंत एक अनुभवी सपेरे को बुलाया. सपेरा पहुंचा और घर की दीवारों, फर्श और कोनों की तलाशी शुरू की. लगभग एक घंटे के अभियान के बाद उसने सातों सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।

सहारनपुर क्यों प्रसिद्ध है?

सहारनपुर एक उभरता हुआ व्यावसायिक केंद्र और थोक एवं खुदरा व्यापार, कृषि आधारित उद्योगों और औद्योगिक उत्पादों का एक प्रमुख क्षेत्रीय केंद्र है। सहारनपुर चीनी, आम और चावल जैसी कृषि उपज के लिए प्रसिद्ध है।

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870