తెలుగు | Epaper

UP News : माता-पिता की लड़ाई देख न सकी बेटी, कुएं में कूदकर दे दी जान

digital
digital
UP News : माता-पिता की लड़ाई देख न सकी बेटी, कुएं में कूदकर दे दी जान

यूपी के बांदा नगर कोतवाली की घटना, बेटी की मौत से परिवार में कोहराम

माता-पिता की लड़ाई देख बेटी परेशान हो गई। जब पिता ने मां के गले पर हंसिया लगाया तो यह बेटी को सहन न हो सका और 12 वर्ष की बेटी ने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। यूपी के बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव निवासी रामसजीवन का उसकी पत्नी चंपा देवी से गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर पति ने पत्नी को दो-चार तमाचे जड़ दिए। इतना ही नहीं पिता ने हंसिया मां के गले में लगा दिया।

मां को पीटने से दहशत में आ गई थी बेटी

माता-पिता की कहासुनी होने और पिता के द्वारा मां को पीटने से दहशत में आई बेटी ने घर के समीप स्थित पुराने कुएं में कूद गई। पानी भरे कुएं में कूदने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो घंटे का रेस्क्यू कर कांटा डालकर शव को कुएं से बाहर निकाला।

रामसजीवन और उसकी पत्नी में हो गया था विवाद

यूपी के बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव निवासी रामसजीवन का उसकी पत्नी चंपा देवी से गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर पति ने पत्नी को दो-चार तमाचे जड़ दिए। इतना ही नहीं पिता ने हंसिया मां के गले में लगा दिया।

बेटी

12 साल की बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

इससे दहशत में आई अंजना (12) ने घर के पास स्थित 80 फिट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी गई। नगर कोतवाल बलराम सिंह मौके पर पहुंचे और दो घंटे तक रेस्क्यू करते हुए कांटा डालकर कुएं से किशोरी के शव को बाहर निकाला। कोतवाल के मुताबिक किशोरी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता था। माता-पिता के बीच हुए झगड़े से इस घटना का कोई वास्ता नहीं है।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870