यूपी के बांदा नगर कोतवाली की घटना, बेटी की मौत से परिवार में कोहराम
माता-पिता की लड़ाई देख बेटी परेशान हो गई। जब पिता ने मां के गले पर हंसिया लगाया तो यह बेटी को सहन न हो सका और 12 वर्ष की बेटी ने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। यूपी के बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव निवासी रामसजीवन का उसकी पत्नी चंपा देवी से गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर पति ने पत्नी को दो-चार तमाचे जड़ दिए। इतना ही नहीं पिता ने हंसिया मां के गले में लगा दिया।
मां को पीटने से दहशत में आ गई थी बेटी
माता-पिता की कहासुनी होने और पिता के द्वारा मां को पीटने से दहशत में आई बेटी ने घर के समीप स्थित पुराने कुएं में कूद गई। पानी भरे कुएं में कूदने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो घंटे का रेस्क्यू कर कांटा डालकर शव को कुएं से बाहर निकाला।
रामसजीवन और उसकी पत्नी में हो गया था विवाद
यूपी के बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव निवासी रामसजीवन का उसकी पत्नी चंपा देवी से गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर पति ने पत्नी को दो-चार तमाचे जड़ दिए। इतना ही नहीं पिता ने हंसिया मां के गले में लगा दिया।

12 साल की बेटी ने उठाया खौफनाक कदम
इससे दहशत में आई अंजना (12) ने घर के पास स्थित 80 फिट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी गई। नगर कोतवाल बलराम सिंह मौके पर पहुंचे और दो घंटे तक रेस्क्यू करते हुए कांटा डालकर कुएं से किशोरी के शव को बाहर निकाला। कोतवाल के मुताबिक किशोरी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता था। माता-पिता के बीच हुए झगड़े से इस घटना का कोई वास्ता नहीं है।
- Sensex News : 400 अंकों से ज्यादा फिसला सेंसेक्स
- Health- फास्ट फूड सेहत के लिए गंभीर खतरा
- Mumbai- धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, हेमा मालिनी ने व्यक्त की खुशी
- Andhra Pradesh : नेशनल हाईवे पर दो ट्रक की टक्कर, लगी आग
- Andhra Pradesh electric buses : AP को 750 इलेक्ट्रिक बसें? मंत्री रामप्रसाद रेड्डी का ऐलान