తెలుగు | Epaper

Sonam Raghuvanshi : सोनम की चार्जशीट में उजागर हुए तीन अहम रहस्य

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Sonam Raghuvanshi : सोनम की चार्जशीट में उजागर हुए तीन अहम रहस्य

790 पेज की चार्जशीट में तीन महत्वपूर्ण खुलासे

Sonam Raghuvanshi Against Filed Chargesheet: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के मर्डर केस की 790 पेज की चार्जशीट दाखिल करने में शिलांग पुलिस को तीन महीने का अधिक का समय लगा। चार्जशीट में वही सब सामने आया, जिसके बारे में पहले ही शिलांग पुलिस खुलासा कर चुकी थी। राजा के घरवालों ने पहले भी सोनम और राज कुशवाह के रिश्ते पर सवाल उठाए थे। चार्जशीट में पुलिस ने सोनम रघुवंशी को मास्टरमाइंड तथा राज कुशवाह और उसके तीनों दोस्तों को सह आरोपी करार दिया। सबूतों को मिटाने के आरोपों को तीन अन्य सह आरोपियों के खिलाफ बाद में चार्जशीट फाइल करने की बात कही गई है। इसके अलावा चार्जशीट में क्या नए खुलासे हुए

खुलासा एक: राजा की बॉडी के पास मिला चाकू

हनीमून पर शिलांग आए राजा और सोनम (Sonam Raghuvanshi) जब 26 मई को लापता हुए तो पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की थी। 2 जून को राजा की डेड बॉडी के पास मिला चाकू इस हत्याकांड का अहम सबूत था। दरअसल, ये चाकू लोकल नहीं था, इस साक्ष्य के सामने आने के बाद ही मेघालय पुलिस की शक की सुई सोनम की तरफ घूमी। सोनम की कॉल डिटेल में संजय वर्मा नामक शख्स के साथ 234 बार लंबी बातचीत सामने आई। यह संजय वर्मा के नाम से सिम प्रेमी राज कुशवाह का था। इसके बाद ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। चार्जशीट में इसकी विस्तृत डिटेल है।

खुलासा दो: सोनम रघुवंशी का कबूलनामा

Sonam Raghuvanshi

मेघालय पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को आमने-सामने बैठाकर अन्य आरोपियों के साथ आमना-सामना करवाया गया और सबूतों को दिखाया गया। बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस ने 42 सीसीटीवी फुटेज,  बरामद की गई जैकेट, सोनम का रेनकोट समेत तमाम सबूतों को देखते ही सोनम टूट गई और अपने गुनाह को कबूल लिया। उसने कबूल किया है कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची। चार्जशीट में इस कबूलनामे का जिक्र है।

खुलासा तीन: सोनम रघुवंशी का काला बैग

शिलांग पुलिस का मानना है कि होटल में छोड़े बैग से ही सोनम पर शक गहराया था। होटल के निकलते समय एक काला बैग सोनम के पास था जो सीसीटीवी में भी नजर आया था। वो बैग मिसिंग था। राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर पहुंच गई थी। पुलिस को शक था कि बैग में सोनम के भागने को लेकर कोई सबूत मिल सकता है। सूत्र बताते हैं कि सोनम 10 दिन तक इंदौर में रुकी, यहीं उसने सामान को ठिकाने लगाया। ब्रोकर शिलोम जैम्स की कार से 1 लाख रुपये भी बरामद हुए। थैली में पिस्टल सहित मोबाइल बरामद हो गया। सबूत मिलने के बाद पुलिस के लिए राजा मर्डर केस की कड़ियां जोड़ना और आसान हो सकता है।

सोनम रघुवंशी कहाँ के रहने वाले हैं?

इंदौर के गोविंद नगर में रहता है सोनम का परिवार-सोनम के पिता, देवी सिंह रघुवंशी, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे इंदौर के गोविंद नगर में रहने आए थे। शुरुआत में उन्होंने आटा चक्की से अपना काम शुरू किया।

सोनम रघुवंशी का प्रेमी कौन था?

पिछले महीने उत्तर-पूर्वी राज्य में राजा रघुवंशी (29) की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी कुशवाहा (20) सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870