తెలుగు | Epaper

J&K : पुंछ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, 72 घंटों में पांच आतंकी को मार गिराया

Anuj Kumar
Anuj Kumar
J&K : पुंछ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, 72 घंटों में पांच आतंकी को मार गिराया

पुंछ,। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों (Security forces in Poonch) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना के जवानों ने बुधवार सुबह दो आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरु हो गई बाद में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन शिव-शक्ति के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पिछले 72 घंटे में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में दो मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं।

बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने आंतंकियों को मार गिराया

मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को देखा। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को गोली लगी। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने आंतंकियों को मार गिराया। तेज बारिश के कारण उनके शव बरामद करने में देरी हुई।

तीन आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था

इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर भी शामिल था। इसके अलावा अफगान और जिब्रान भी लश्कर के ‘ए’ ग्रेड के आतंकवादी थे। बता दें लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि इन तीन आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था।

शाह ने सदन में आतंकियों की पहचान से जुड़े तथ्य बताए थे। इसके अलावा पहलगाम हमले में इन आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि एफएसएल चंडीगढ़ में घटनास्थल से बरामद हुए कारतूसों के मिलान के बाद हुई थी


मुठभेड़ का क्या अर्थ है?

इसे सुनेंमुठभेड़ का सामान्य अर्थ एक प्रकार का हिंसात्मक संघर्ष है। यह कभी-कभी दो गैर-क़ानूनी गुटों में, सेनाओं के बीच और साधारण रूप से पुलिस और अपराधियों के बीच होता है। किन्तु ‘मुठभेड़’ का कानूनी अर्थ है, ‘पुलिस या किसी अन्य सशस्त्र बल द्वारा, अपनी रक्षा करने के लिए, किसी गिरोहबाज अपराधी या आतंकवादी को मार गिराना’।

Read more : Chhatisgarh : दुर्ग में मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870