भाई के डांटने पर वंदना-रंजना ने की थी खुदकुशी, इस एंगल से जांच कर रही पुलिस
बांदा जिले में पूर्व फौजी की पत्नी वंदना और उनकी युवा बेटी रंजना की खुदकुशी मामले में चौकाने वाला तथ्य सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेटी किसी साइबर अपराधी के जाल में फंस गई थी। इसकी जानकारी होने पर भाई ने बहन को डांटा था और मोबाइल छीन लिया था। बहन का समर्थन करने पर मां को भी डांटा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से दोनों ने खुदकुशी की है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
करीबी रिश्तेदारों के मुताबिक, करीब छह माह से रंजना फेसबुक पर यूके (यूनाइटेड किंगडम आफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नार्दन आयरलैंड) के बताने वाले किसी युवक से चैट कर रही थी। इसकी जानकारी चार माह पहले रंजना के भाई रोशन को हुई तो उसने बहन का मोबाइल तोड़ दिया था। बहन का पक्ष लेने पर मां को भी खरी-खोटी सुनाई थी। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
फोन पर चैट करती थी युवती, भाई ने चैट करने से किया था मना
बताया कि फोन पर चैट करने वाले युवक से जब रोशन ने खुद बात की तो युवक ने बताया कि वह रंजना को बहन मानता है। उस युवक की भाषा हरियाणा की लग रही थी। इसके बाद रोशन ने बहन को डांटते हुए फेसबुक पर चैट करने से मना किया था। इस बात पर मां वंदना भी रंजना का पक्ष लेकर रोशन से झगड़ रही थीं। बाद में रंजना ने नया मोबाइल ले लिया था। तीन दिन पहले मंगलवार को उसी युवक (कथित साइबर अपराधी) ने किसी दरोगा से रंजना के पास वीडियो काल कराई थी, जिसमें दरोगा ने युवक के गिरफ्तार होने की जानकारी देते हुए छोड़ने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की थी।
इस पर रंजना ने चार हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए थे। इससे पहले करीब चार माह पहले भी युवक ने विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर रंजना से आठ हजार रुपये मंगवाए थे। बताते हैं कि घटना की रात गुरुवार को रोशन ने रंजना को फेसबुक पर युवक से चैट करते देख लिया था।
गुस्से में बहन को थप्पड़ मारकर सिम छिन लिया था भाई ने
इस पर उसने गुस्से में बहन को थप्पड़ मारकर डांटते हुए सिम छीन लिया था। मां वंदना को भी डांटा था कि तुमने ही बिगाड़ रखा है। बताया जा रहा है कि इसी बात पर मां-बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया है। रंजना स्नातक कर चुकी थी। हालांकि, पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि इस तथ्य की भी जांच कराई जाएगी। उनका यह भी कहना है कि उनके संज्ञान में किसी साइबर अपराधी के चंगुल में फंसने की बात सामने नहीं आई है। पूर्व फौजी ननकाई प्रसाद ने वंदना से तीसरी शादी की थी। पहली और दूसरी पत्नी मौत हो गई थी।
दूसरी पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है। तीसरी पत्नी से एक बेटी थी और एक बेटा है। जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ला निवासी ननकाई प्रसाद मूलत: देहात कोतवाली के सैमरा गांव के रहने वाले हैं। करीब 20 साल से बिजलीखेड़ा में मकान बनवाकर रह रहे हैं। वह वर्ष 1990 में फौज से रिटायर्ड हुए थे।
वंदना के नाम चार बीघा जमीन
उसके बाद सिकंदराबाद में रेलवे में भी तैनात रहे। अब वहां से भी रिटायर्ड हैं। ननकाई ने बताया वंदना उनकी तीसरी पत्नी थीं। पहली पत्नी जारी गांव की थीं। 30 साल पहले उनका निधन हो गया था। उनकी कोई संतान नहीं है। इसके बाद मीरा देवी से दूसरी शादी की। मीरा के एक पुत्र पवन (25) और पुत्री ज्योति (शादीशुदा) हैं, वह दिल्ली में रहती है। पवन मुंबई में मशीन ऑपरेटिंग का काम करता है। वह अप्रैल से घर में है। मीरा के निधन के बाद उन्होंने तीसरी शादी वंदना (बड़ोखर बुजुर्ग) से की थी। वंदना से एक पुत्र रोशन (22) व पुत्री रंजना थी। रंजना स्नातक कर चुकी थी। घर में रहती थी। वंदना के नाम चार बीघा जमीन भी है। घटना वाली रात खाना खाकर सो गए थे।
दूसरी पत्नी का बेटा पवन बरामदे में सो रहा था। वंदना और रंजना एक ही कमरे में सोती थीं। खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे चली गई थीं। उनका किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। बताया कि वंदना बीमार चल रही थीं। एक सप्ताह पहले प्राइवेट अस्पताल में दिखाकर लाए थे। रंजना की शादी के लिए वह लड़का भी देख रहे थे।
वंदना दो बहन और पांच भाई
वंदना के मायके से आईं बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी भाभी संतोष कुमारी ने बताया कि वंदना दो बहन और पांच भाई हैं। घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वंदना की शादी रिटायर्ड फौजी से की थी। कभी-कभी उनके घर आना जाना था। वंदना ने उनसे कभी कोई विवाद की बात नहीं बताई थी। इस वजह से खुदकुशी के कारण के बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है।
- Winter Session Day 10: शीतकालीन सत्र Day 10 एयरफेयर नियंत्रण की मांग, वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी का सवाल…
- Census 2027 : अप्रैल से शुरू होगी पहली डिजिटल जनगणना, दो चरणों में होगी गिनती…
- MGNREGA : का नया नाम? सरकार ला सकती है ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’
- Kerala actress assault case : केरल अभिनेत्री हमले का मामला: छह दोषियों को 20 साल की सज़ा, दलीप बरी…
- Pakistan PM Sharif : 40 मिनट इंतज़ार के बाद पुतिन की मीटिंग में पहुँचे पाक पीएम वीडियो वायरल…