తెలుగు | Epaper

UPSC Story: आतंक, गोलियों के बीच से निकले सितारे

digital@vaartha.com
[email protected]

14 युवाओं ने पास की यूपीएससी

जम्मू-कश्मीर के 14 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई 2024 में सफलता पाई है. इरम चौधरी ने 40वीं रैंक हासिल की. नजीर अहमद ने 847वीं रैंक पाई. अन्य सफल उम्मीदवारों में मुनिब भट, अक्षय परिहार, हारिस मीर शामिल हैं।

पहलगाम हमले के बाद जम्‍मू कश्‍मीर काफी चर्चा में हैं. जम्‍मू कश्‍मीर का नाम लेते ही जेहन में पहलगाम हमला और पर्यटकों पर चली गोलियों की घटना जीवंत हो जाती है, लेकिन क्‍या आपको पता है जहां गोलियां चलीं, उसी सरजमीं से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में कई युवाओं ने सफलता पाई है. जी हां, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से चौदह उम्मीदवारों ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की है।

इसमें राजौरी जिले की इरम चौधरी का भी नाम है. इरम चौधरी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 40वीं रैंक(AIR 40)हासिल की है.उनके अलावा भी मुनिब भट,अक्षय परिहार,आकाश गुप्ता,हारिस मीर,हरजोत सिंह,नज़ीर अहमद बिजरन आदि ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है.पिछले साल 2023 में भी जम्मू-कश्मीर से 11 उम्मीदवारों ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी.इसमें जम्मू संभाग के भद्रवाह क्षेत्र की अनमोल राठौर ने ऑल इंडिया सातवीं रैंक (AIR7) हासिल की थी.

Iram Choudhary Story: दो बार पास की UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की सिविल सेवा परीक्षा (CSE)परीक्षा में 40वीं रैंक हासिल करने वाली जम्मू कश्मीर की इरम चौधरी की कहानी काफी दिलचस्‍प है.इरम चौधरी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली हैं.यूपीएससी जैसी परीक्षा में तीन बार असफल होने के बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में देशभर में टॉप 50 में अपनी जगह बना ली.इरम चौधरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई राजौरी से की।

इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज राजौर से साल 2019 में एमबीबीएस की डिग्री ली.डॉक्‍टर बनने के बाद इरम चौधरी यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. पिछले साल 2023 की यूपीएससी परीक्षा में वह पास हो गईं और उनका सेलेक्‍शन इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (Indian Railway Management Service, IRMS)के लिए हुआ.दिसंबर 2023 से लखनऊ में ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी.इरम चौधरी ने 2023 की यूपीएससी की लिखित परीक्षा में 724 और इंटरव्यू में 182 अंक हासिल किए थे.इस बार उन्‍होंने देश भर में 40वीं रैंक हासिल की है।

J&K in UPSC CSE 2024: नजीर अहमद की 847वीं रैंक

जम्‍मू कश्‍मीर के एक और होनहार नजीर अहमद बिजरान ने भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 847वीं रैंक हासिल की है.नजीर अहमद गांदरबल जिले के कंगन क्षेत्र के रहने वाले हैं.उन्‍होंने यहीं के स्‍कूल से अपनी पढ़ाई लिखाई की और 12वीं के बाद उन्‍होंने इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IUST),अवंतीपोरा से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया.इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली से इकोनॉमिक्‍स में मास्‍टर डिग्री हासिल की.UPSC सिविल सविर्सेज परीक्षा से पहले नजीर ने जम्‍मू कश्‍मीर एडमिस्‍ट्रेटिव सर्विसेज (JKAS)की परीक्षा भी पास की और वर्तमान में वे लैंगेट (Langate) में BDO (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) के पद पर कार्यरत हैं।

Read more:Nishikant Dubey :पहलगाम हमले के बाद दिए अनुच्छेद हटाने के संकेत

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870