बीते रविवार शाम मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (DDU Station) पर एक बड़ा खुलासा हुआ। गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे एक युवक के बैग से 29.67 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। जब पुलिस ने उससे पूछा कि ये पैसे कहां से आए और वह इन्हें कहां ले जा रहा है, तो वो कोई ठोस जवाब या वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की टीम ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
कौन है गिरफ्तार युवक?
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम मफीजुल शेख है और वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह मुरादाबाद (Muradabad) ट्रेन में चढ़ा था और यह पैसा लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था।
कैसे हुआ खुलासा?
जीआरपी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि उन्हें पहले से इनपुट मिला था कि गुरुमुखी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अवैध पैसा ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर स्टेशन पर सख्त निगरानी शुरू कर दी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई, टीम ने जनरल डिब्बों की तलाशी शुरू की और एक युवक को संदिग्ध मानते हुए रोका। उसकी तलाशी लेने पर 29 लाख 67 हजार रुपए नकद उसके बैग से बरामद हुए।
हवाला की आशंका, आयकर विभाग को सौंपी गई जांच
पूछताछ के दौरान मफीजुल शेख यह नहीं बता सका कि इतने पैसे वह कहां से लाया और किसे देने जा रहा था। पुलिस को शक है कि ये हवाला के जरिए अवैध रूप से भेजी जा रही रकम है। इस आधार पर पुलिस ने पूरा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है और अब आगे की जांच वहीं करेगी।
Read more : Gujrat में केजरीवाल और बिहार में प्रशांत राजनीति में एक ही राह पर