मुंबई । मशहूर अदाकारा शेफाली जरीवाला (Sefali Zariwala) के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके परिवार के कई भावुक वीडियो (Video) सामने आए थे, जिसमें हर कोई गम में डूबा नजर आया। मगर इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पराग त्यागी अपने पालतू कुत्ते के साथ सामान्य हाल में टहलते दिखाई दिए। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने पराग को काफी ट्रोल किया और उनकी संवेदनाओं पर सवाल उठाए। हाल ही में पराग और शेफाली के करीबी दोस्त और टीवी एक्टर पारस छाबड़ा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी।
लोगों को पराग की मानसिक स्थिति समझने की जरूरत है
एक इंटरव्यू में पारस ने साफ तौर पर कहा कि लोगों को पराग की मानसिक स्थिति समझने की जरूरत है। पारस ने बताया कि शेफाली और पराग दोनों ही अपने डॉगी के बेहद करीब थे और उसे परिवार का ही सदस्य मानते थे शेफाली के जाने के बाद उस डॉगी की जिम्मेदारी पराग पर और भी बढ़ गई है। पारस ने कहा कि एक घर में तीन सदस्य रह रहे थे और उनमें से एक के अचानक चले जाने के बाद हालात को संभालना आसान नहीं होता। ऐसे में अपने पालतू के साथ वक्त बिताना और उसे संभालना ही पराग की प्राथमिकता बन गया। पारस ने यह भी बताया कि पराग का डॉगी बूढ़ा हो गया है और उसकी आंखों की रोशनी भी कम हो चुकी है, ऐसे में उसकी देखभाल और ज्यादा जरूरी हो गई है।
शेफाली के गुजरने के बाद वह भी काफी उदास और परेशान था
उन्होंने कहा कि कुत्ते बेहद संवेदनशील होते हैं और अपने आसपास के माहौल को अच्छी तरह समझते हैं। शेफाली के गुजरने के बाद वह भी काफी उदास और परेशान था। पारस ने कहा कि उन्हें पराग को लेकर उठ रही आलोचना पर दुख होता है क्योंकि लोग हालात की गंभीरता को नहीं समझते। उन्होंने पराग का बचाव करते हुए कहा कि ऐसी ट्रोलिंग बेहद गैर-जरूरी और नासमझी भरी है। पारस ने उम्मीद जताई कि लोग इस मुश्किल वक्त में पराग के दर्द और जिम्मेदारियों को समझेंगे और उसे ट्रोल करने के बजाय सहानुभूति दिखाएंगे।
बता दें कि 27 जून 2025 को टीवी और म्यूजिक वीडियो की मशहूर अदाकारा शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया। सिर्फ 42 साल की उम्र में उनका यूं चला जाना परिवार और पति पराग त्यागी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।
Read more : Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग