प्रधानमंत्री रेल, सड़क, आइटी और पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) की करीब 72 सौ करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन (Foundation stone laying and inauguration) करेंगे. इसके साथ ही चार नयी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुकवार को एक बार फिर बिहार आयेंगे. प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में आमसभा करेंगे. यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री रेल, सड़क, आइटी और पीएम आवास योजना की करीब 72 सौ करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही चार नयी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.
मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहेंगे मौजूद
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से भारतीय वायु सेना की विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री की सभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह, सतीश चंद्र दूबे और नित्यानंद राय भी मंच पर मौजूद रहेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभा में लोगों की भारी भीड़ को लेकर कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. सभा स्थल व उसके आसपास के इलाकों को भारी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गयी है. समय पर कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय की गयी है. सभा स्थल में प्रवेश के लिए कुल 12 गेट बनाये गये हैं
बिहार के दिल में बसते हैं मोदी
प्रधानमंत्री के आगमन पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बिहार और बिहार के दिल में नरेंद्र मोदी बसते हैं. इसिलिए उनके स्वागत के लिए पूरा बिहार एक बार फिर से इंतजार कर रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि विकसित भारत के साथ साथ विकसित बिहार बने. इस दिशा में पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं.
भारत का 2025 पीएम कौन है?
2024 के संसदीय चुनावों में एक और निर्णायक जीत के बाद, श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
भारत में पीएम की सैलरी कितनी है?
भारत के प्रधानमंत्री का वार्षिक वेतन 19,20,000 रुपये है। इस प्रकार, भारत के प्रधानमंत्री का मासिक वेतन 1,60,000 रुपये होगा। उन्हें 50,000 रुपये का मूल वेतन, साथ ही 25,000 रुपये का व्यय भत्ता, सांसद भत्ता और दैनिक भत्ता मिलता है।
Read more : CM: मुख्यमंत्री ने केंद्र से सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया