गाजा। अमेरिकी प्रशासन और इजरायल (Israel) ने मिलकर गाजा को लेकर प्लान तैयार किया है। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के पास मौजूद दस्तावेजों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है। इसके मुताबिक फिलिस्तीन के बड़े हिस्से गाजा से 20 लाख लोगों को अस्थायी तौर पर हटाया जाएगा। इन लोगों को मिस्र, कतर जैसे देशों में शिफ्ट किया जाएगा या फिर फिलिस्तीन के ही किसी एक क्षेत्र में रखा जाएग
डिजिटल टोकन और कैश पेमेंट की व्यवस्था
इन लोगों को तब तक गाजा से बाहर रहना होगा, जब तक इलाके का पुनर्विकास नहीं हो जाता। इस दौरान गाजा छोड़ने वाले फिलिस्तीनियों को डिजिटल टोकन दिए जाएंगे। इसके अलावा कैश पेमेंट किया जाएगा।
खानपान और रेंट सब्सिडी का वादा
गाजा से अस्थायी तौर पर हटाए लोग जहां रहेंगे, वहां खानपान की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा रेंट सब्सिडी भी दी जाएगी। गाजा के लोगों को हटाने के प्लान को “वॉलेंट्री डिपार्टर” (Volentry Departer) कहा जा रहा है, जिसके तहत वे दूसरे देश में जाएंगे या फिर तय स्थान पर रहेंगे।
चार साल तक बाहर रखने का प्रस्ताव
गाजा के लोगों को कुल 4 साल तक बाहर रखने के प्लान पर काम चल रहा है। इसके तहत उन्हें चार साल की रेंट सब्सिडी मिलेगी और एक साल तक खाने की व्यवस्था की जाएगी। अमेरिकी प्लान के मुताबिक गाजा को टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) में तब्दील करने का प्लान है। यहां “गाजा ट्रंप रेवरा” बनाया जाएगा। इसके अलावा एआई से लैस स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी।
स्कूल, अस्पताल और ग्रीन स्पेस का वादा
यहां बड़े पैमाने पर अपार्टमेंट्स बनाने की तैयारी है, जिनके फ्लैट गाजा के उन लोगों को दिए जाएंगे, जिन्हें बाहर भेजा जाएगा। वे अपनी जमीन के बदले मिले डिजिटल टोकन का इस्तेमाल करते हुए फ्लैट हासिल कर सकेंगे।
निवेश से तैयार होगा 100 अरब डॉलर का प्रोजेक्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजा को लेकर बने इस प्लान में अमेरिकी फंड की जरूरत नहीं होगी बल्कि इससे लाभ ही होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत दुनिया भर से निवेश को आमंत्रित किया जाएगा। यहां इलेक्ट्रिक वीकल प्लांट्स से लेकर डेटा सेंटर्स तक तैयार किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में कुल 100 अरब डॉलर के शुरुआती निवेश की तैयारी है।
गाजा में कौन सा धर्म है?
गाजा के ईसाई इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों के एक हिस्से गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी ईसाई दुनिया के सबसे पुराने ईसाई समुदायों में से एक हैं। गाजा ईसाई समुदाय वर्तमान में गाजा शहर में केंद्रित है। अधिकांश मूल निवासी हैं और बाकी 1948 के फिलिस्तीन युद्ध के शरणार्थियों के वंशज हैं।
क्या गाजा पट्टी फिलिस्तीन का हिस्सा है?
गाजा पट्टी और पश्चिमी तट दो फिलिस्तीनी क्षेत्र हैं जो मैंडेट फिलिस्तीन का हिस्सा थे और 1967 में छह दिवसीय युद्ध के दौरान इजरायल द्वारा कब्जा कर लिया गया था।
Read More :