मुंबई । बॉलीवुड फिल्म ‘बागी-4’ में जबर्दस्त अभिनय को लेकर अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Actor Tiger Shroff) जबरदस्त चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में लॉन्च हुआ था। अब फिल्म का पहला रोमांटिक गाना ‘गुजारा’ रिलीज कर दिया गया है। यह गाना आज टी-सीरीज (T-Series) के यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ, जिसने रिलीज के साथ ही फैंस का दिल जीत लिया। इस गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं मिस यूनिवर्स रह चुकीं हरनाज संधू। दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है।
टाइगर श्रॉफ और उनकी प्रेमिका के इर्द-गिर्द घूमती है
गाने की कहानी रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ और उनकी प्रेमिका के इर्द-गिर्द घूमती है। रॉनी अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने और सब कुछ कुर्बान करने को तैयार दिखते हैं। इससे साफ हो गया है कि फिल्म में एक्शन और ड्रामा के साथ-साथ एक खूबसूरत लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। ‘गुजारा (Gujara) गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। दर्शकों ने इसकी धुन, बोल और रोमांटिक अंदाज की जमकर तारीफ की। इसे आवाज दी है जोश बरार और परंपरा ठाकुर ने, जबकि इसके बोल जगदीप और कुमार ने लिखे हैं।
शूटिंग शानदार लोकेशंस पर हुई है, जो आकर्षक बना देती है
संगीतकार हैं सलामत अली मतोई और जोश बरार। गाने की शूटिंग शानदार लोकेशंस पर हुई है, जो इसे और भी आकर्षक बना देती है। फिल्म की कहानी और पटकथा लिखी है साजिद नाडियाडवाला ने, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी ए. हर्ष के पास है। मेकर्स का कहना है कि ‘बागी-4’ अब तक की सबसे बड़ी और रोमांचक किस्त होगी, जिसमें धमाकेदार एक्शन, इमोशंस और अराजकता से भरी कहानी देखने को मिलेगी।
गाने की सफलता पर गायक जोश बरार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जब पहली बार यह गाना साजिद नाडियाडवाला और भूषण कुमार ने सुना, तब ही उन्होंने तय कर लिया था कि इसे ‘बागी-4’ में जगह दी जाएगी। यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है और मैं टाइगर और हरनाज का आभारी हूं, जिन्होंने गाने में जान डाल दी।” फैंस अब फिल्म के बाकी गानों और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बागी 4 की कहानी क्या है?
फिल्म की घोषणा नवंबर 2024 में की गई थी और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी । रॉनी बागी 4 में एक गहरे और ज़्यादा गहन मिशन के साथ लौटता है।इस बार, उसे एक गुप्त अंतरराष्ट्रीय एजेंसी द्वारा विश्व शांति के लिए ख़तरा बन रहे एक वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क को रोकने के लिए भर्ती किया जाता है ।
श्रद्धा होगी बागी 4 में?
श्रद्धा कपूर लोकप्रिय *बागी* एक्शन फिल्म सीरीज़ की अगली किस्त *बागी 4* का हिस्सा हैं। इस फिल्म में एक बार फिर पिछली फिल्मों की तरह ज़बरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। इस फ्रैंचाइज़ी में मुख्य भूमिका निभा चुके टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म में वापसी करेंगे।
Read more : Railway : दिवाली-छठ पर बिहारवासियों के लिए तोहफ़ा, दो महीनों तक चलेंगी 12 हज़ार स्पेशल ट्रेनें