विमान हादसे की जगह पर पुलिस के सामने नई मुश्किल, समस्या पैदा कर रहे आवारा कुत्ते
अहमदाबाद में विमान हादसे की जगह पर पुलिस के सामने एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है। यह समस्या पैदा कर रहे हैं आवारा कुत्ते। इनसे निपटने के लिए पुलिस ने एनीमल रेस्क्यू टीम्स का सहारा लिया है। अब यह टीमें इन आवारा कुत्तों को एयर इंडिया एआई 171 की क्रैश साइट से हटा रही हैं। गौरतलब है कि 12 मई को अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के चंद पलों में ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोग मारे गए थे। वहीं, जहां विमान गिरा वहां पर भी करीब 38 लोगों की मौत हुई थी।
विमान हादसे के शिकार लोगों की पहचान के लिए अहम
हादसे के बाद पुलिस शवों की तलाश और पहचान में जुटी है। बहुत सारे शव क्षत-विक्षत हालात में और बुरी तरह जली हुई हालत में हैं। ऐसे में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है। इन सबके बीच आवारा कुत्ते पुलिस के काम को और चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं। हादसे में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो, इसके लिए जरूरी है कि घटनास्थल से मांस का एक-एक टुकड़ा बटोरा जाए। लेकिन इसके आसपास मौजूद आवारा कुत्ते वहां पहुंचकर खाने की तलाश में जुटे हैं। ऐसे में पुलिस को डर है कि कहीं किसी कुत्ते ने मांस के कुछ टुकड़ों को अपना निवाला बना लिया तो फिर विमान हादसे के शिकार यात्रियों की पहचान में मुश्किल होगी।
मांस के टुकड़े खा जा रहे कुत्ते
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाश अभी जारी है। हर दिन घटना में मारे गए लोगों के शरीर के अवशेष यहां-वहां मिल रहे हैं। हम लोगों ने देखा कि आवारा कुत्ते घटनास्थल पर पहुंच जा रहे हैं। वह यहां पड़े मांस के टुकड़ों को खा रहे हैं। ऐसे में हम लोग इन कुत्तों को यहां से हटवा रहे हैं। इससे यह भी सुरक्षित रहेंगे और हमारे लिए जांच में भी आसानी होगी। इसके अलावा कुछ कुत्ते परेशान भी दिखे। इसके चलते अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारियों ने कहाकि प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि जानवरों को उचित देखभाल मिले। साथ ही दुर्घटना स्थल को किसी भी तरह के प्रदूषण से बचाया जाए।

विमान हादसे के बाद लगातार मिल रहे मानव अवशेष
अहमदाबाद नगर निगम के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग के प्रमुख नरेश राजपूत ने कहा कि उनका विभाग इस मामले में शामिल है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक राजपूत ने बताया कि हमने अब तक दुर्घटनास्थल से चार कुत्तों को बचाया है और उन्हें दानिलिमडा में अपने आश्रय गृह में ले आए हैं, ताकि वे घटनास्थल पर कोई उपद्रव न करें। उनके विभाग के कर्मचारी शुक्रवार से घटनास्थल पर काम कर रहे हैं। इन सबके बीच सर्च टीमें घटनास्थल से मानव अवशेषों को बटोरने में लगी हुई हैं। हादसे के तीसरे दिन रविवार को भी इस टीम को एक बॉडी मिली है। वहीं, सोमवार को कम से कम 15 मानव अवशेष यहां से मिले हैं। ऐसे में सर्च टीम की चुनौतियां और बढ़ गई हैं कि मानव अवशेषों की तलाश का काम पूरी शिद्दत से किया जाए।
- Balapur Laddu : गणपति लड्डू की ₹2.32 करोड़ में नीलामी
- Hyderabad में 69 फीट ऊंचे ‘विश्व शांति महाशक्ति गणपति’ का भव्य विसर्जन
- Trump के ‘चीन + भारत + रूस’ वाले ट्वीट के मायने: अमेरिकी विदेश नीति में बदलाव की आहट?
- Mahila Team: पाकिस्तान महिला टीम नहीं आएगी भारत
- Bihar Election : कांग्रेस ट्वीट विवाद से सियासत गरमाई