IND vs NZ live score : रायपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा किया है। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय टीम को महंगा पड़ा, क्योंकि कीवी बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरे। निर्धारित 20 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए।
न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे (19) और टिम सिफर्ट (24) ने तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद Rachin Ravindra ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 44 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स (19) और डेरिल मिचेल (18) ने भी अहम योगदान दिया।
अन्य पढ़े: बांग्लादेश चुनाव: क्या सत्ता की चाबी थामेगी जमात-ए-इस्लामी?
पारी के अंतिम ओवरों में कप्तान Mitchell Santner ने कमाल दिखाया। उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाकर न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। (IND vs NZ live score) भारतीय गेंदबाजों में Kuldeep Yadav ने 2 विकेट लेकर प्रभावित किया। हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली। वहीं अर्शदीप सिंह सबसे महंगे साबित हुए और 4 ओवरों में 53 रन लुटा बैठे। अब भारत को जीत के लिए 209 रन बनाने होंगे।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :