T20 सीरीज 3-0 से जीती
स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश ने शारजाह में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की T20I सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। बांग्लादेश(Bangladesh) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन ही बना सकी। जवाब में, बांग्लादेश ने 144 रन के लक्ष्य को 18 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (Player of the Match) चुना गया, जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। यह जीत बांग्लादेश के लिए आगामी वनडे सीरीज से पहले मनोबल बढ़ाने वाली है।
सैफ हसन का नाबाद अर्धशतक और बांग्लादेशी गेंदबाज़ों का दबदबा
बांग्लादेश की जीत में सैफ हसन का बल्ला खूब चला। उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। उनके अलावा, तंजीद हसन ने 33 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों में मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट लिए, जबकि अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 3 ओवर में महज 12 रन देकर 1 विकेट लिया। इससे पहले, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मोहम्मद सैफूद्दीन ने 3 ओवरों में 15 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि नसूम अहमद और तंजीम हसन साकिब ने 2−2 विकेट झटके।
अन्य पढ़े: Latest Hindi News : शुभमन सिंह बने भारत के 28वें वनडे कप्तान, इतिहास में शामिल वाडेकर
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई और आगामी वनडे सीरीज
अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ इस मैच में बड़ी साझेदारियाँ या बड़ी पारियाँ खेलने में नाकाम रहे। टीम के लिए सबसे अधिक रन दरवेश अब्दुल रसूली ने बनाए, जिन्होंने 29 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। उनके बाद, सेदिकुल्लाह अटल ने 28 और मुजीब उर रहमान ने 23 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इस T20 सीरीज के बाद, दोनों टीमें अब 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। बांग्लादेश ने पहला T20 मुकाबला 4 विकेट से और दूसरा T20 मुकाबला 2 विकेट से जीता था, जिससे T20 फॉर्मेट में उनकी श्रेष्ठता साबित हुई है।
तीसरे T20 मुकाबले में किस खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया और क्यों?
तीसरे T20 मुकाबले में बांग्लादेश के सैफ हसन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने 38 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 64 रनों की मैच-विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली।
T20 सीरीज खत्म होने के बाद बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अगला मुकाबला कब और किस फॉर्मेट में खेला जाएगा?
T20 सीरीज के बाद, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 8 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे (ODI) सीरीज खेली जाएगी।
अन्य पढ़े: