BCCI ने मोहसिन नकवी को भेजा ईमेल, ICC जाने की धमकी
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप(Asia Cup) ट्रॉफी को जल्द से जल्द भारत को सौंपने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ मोहसिन नकवी को आधिकारिक रूप से ईमेल भेजा है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नकवी इस मामले में आनाकानी करते हैं या कोई नकारात्मक जवाब देते हैं, तो इस विवाद को सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में उठाया जाएगा। भारत ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशिया कप(Asia Cup) जीता था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ।
ट्रॉफी देने पर अड़े थे मोहसिन नकवी
एशिया कप(Asia Cup) फाइनल में जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान यह विवाद सामने आया था। कार्यक्रम के प्रेजेंटर साइमन डूल ने भारतीय टीम का पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा था कि टीम मोहसिन नकवी से अवॉर्ड्स नहीं लेगी। भारतीय टीम ACC के किसी अन्य अधिकारी के हाथों ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थी, लेकिन नकवी जो ACC के चेयरमैन होने के नाते सेरेमनी में आए थे, खुद ट्रॉफी देने पर अड़ गए। इस गतिरोध के बाद कार्यक्रम खत्म कर दिया गया और नकवी ट्रॉफी और मेडल्स को अपने साथ दुबई के होटल ले गए। पाकिस्तान जाने से पहले उन्होंने यह ट्रॉफी ACC ऑफिस में छोड़ दी थी, और बाद में कहा था कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहें तो ACC दफ्तर आकर ट्रॉफी ले जा सकते हैं।
अन्य पढ़े: Breaking News: Rishabh Pant: ऋषभ पंत की वापसी
पाकिस्तान के ‘कार्टून’ और फर्जी दावे का विवाद

BCCI ने बाद में ACC की एनुअल जनरल मीटिंग में ट्रॉफी न दिए जाने का कड़ा विरोध किया था। इस पर मोहसिन नकवी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें लिखित में सूचना नहीं दी गई थी, जिसके चलते वह “बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा” रहे। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक और विवाद ने तूल पकड़ा था, जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कथित तौर पर बार-बार ‘6-0’ के इशारे किए थे। वे पाकिस्तान के इस फर्जी दावे को दोहरा रहे थे कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के 6 फाइटर जेट गिराए थे। भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया था।
BCCI ने मोहसिन नकवी को ईमेल क्यों भेजा है और अगर वह नहीं मानते हैं तो BCCI क्या कदम उठाएगा?
एशिया कप(Asia Cup) ट्रॉफी को जल्द से जल्द भारत को सौंपने के लिए BCCI ने ईमेल भेजा है। अगर नकवी मना करते हैं तो BCCI मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में उठाएगा।
भारतीय टीम ने एशिया कप फाइनल के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से क्यों इनकार कर दिया था?
भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में स्टैंड लेते हुए मोहसिन नकवी (जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं) के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
अन्य पढ़े: