साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती टी-20 सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क(De Kock) में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 221 रनों के विशाल लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने महज 17.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, जिन्होंने घरेलू मैदान(Home Ground) पर वापसी करते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दक्षिण अफ्रीका की इस आक्रामक बल्लेबाजी के सामने वेस्टइंडीज का बड़ा स्कोर भी बौना साबित हुआ।
क्विंटन डिकॉक की ऐतिहासिक पारी और रिकॉर्ड्स
क्विंटन डिकॉक ने मैच की शुरुआत से ही विस्फोटक तेवर(Explosive Attitude) दिखाए और मात्र 43 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। अपनी 115 रनों की पारी में उन्होंने 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस पारी के दौरान डिकॉक ने टी-20 क्रिकेट(De Kock) में अपने 12,000 रन भी पूरे किए, जिसके साथ ही वे फाफ डु प्लेसिस को पछाड़कर दक्षिण अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। डिकॉक और रायन रिकेल्टन (77 रन नाबाद) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 162 रनों की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह वेस्टइंडीज की पकड़ से बाहर कर दिया।
अन्य पढ़े: विशाखापट्टनम टी-20: रिकॉर्ड्स की बारिश के बीच भारत की हार
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और महाराज की फिरकी का जादू
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग और शेरफेन रदरफोर्ड (24 गेंद, 57 रन) की तूफानी पारियों की बदौलत 221 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। एक समय विंडीज की टीम 250 रनों की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन स्पिनर केशव महाराज(De Kock) ने बीच के ओवरों में पासा पलट दिया। महाराज ने रोवमैन पॉवेल और शिमरॉन हेटमायर जैसे बड़े विकेट लेकर वेस्टइंडीज की रन गति पर ब्रेक लगा दिया। खराब फील्डिंग और छूटे हुए कैचों ने वेस्टइंडीज की हार पर मुहर लगा दी और मेजबान टीम ने 15 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए?
क्विंटन डिकॉक(De Kock) ने टी-20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे किए और दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। साथ ही, उन्होंने मात्र 43 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 छक्के शामिल थे।
वेस्टइंडीज की हार का मुख्य कारण क्या रहा?
वेस्टइंडीज की हार के दो बड़े कारण रहे: पहला, केशव महाराज द्वारा मिडिल ओवर्स में ली गई महत्वपूर्ण विकेटें जिन्होंने रनों की रफ्तार रोक दी, और दूसरा, खराब फील्डिंग (विशेषकर रायन रिकेल्टन का आसान कैच छोड़ना)।
अन्य पढ़े: