नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल
अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो मौजूदा समय में आपकी नजर आईपीएल-2025 के बचे हुए मैचों और फाइनल मैच की तरफ ही होगी। लोग चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा टीम फाइनल का मैच खेले और वो इसके गवाह बने यानी स्टेडियम में बैठकर फाइनल मैच देखें। इस बार आईपीएल- 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल के फाइनल मुकाबले का टिकट खरीदते वक्त बरतें सावधानी
ऐसे में लगभग हर क्रिकेट प्रेमी चाहता है कि उसको फाइनल मुकाबला देखने का टिकट कैसे भी करके मिल जाए। पर यहां पर एक बात का ध्यान रखना है कि आप आईपीएल के फाइनल मुकाबले का टिकट खरीदिए, लेकिन ये भी जान लीजिए कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है। तो चलिए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
फ्रॉड से बचना है तो न करें ये गलतियां:-
पहली गलती
जालसाज लोगों को टिकट के नाम पर ठगने के लिए उन्हें कई कॉन्टेस्ट के लिंक भेजते हैं और इन पर क्लिक करके मैच टिकट जीतने जैसी बातें कही जाती हैं। ऐसे में आपको इन लिंक से सावधान रहना है और बिना जांच-परख के इन पर क्लिक नहीं करना है। वरना लिंक पर क्लिक करते ही आपके साथ ठगी हो सकती है।
दूसरी गलती
कई बार जालसाज लोगों को व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते हैं और उन्हें मैच टिकट देने की बातें होती हैं। इसमें ठग आपसे ब्लैक में टिकट देने की बात कहते हैं, लेकिन यहां संभल जाएं क्योंकि ये आपसे पैसे ले लेंगे और आपको मैच टिकट भी नहीं देंगे या देंगे तो वो टिकट फेक हो सकती हैं। इसलिए ऐसी गलती न करें, वरना आपके साथ ठगी हो सकती है।
तीसरी गलती
आपके पास फाइनल मैच के टिकट देने के लिए फर्जी कॉल आ सकता है जिसमें आपसे आपकी कुछ जानकारी ली जाती हैं और फिर आपसे कहा जाता है कि आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आया है जिसे बताएं। ऐसी गलती कभी न करें, क्योंकि ओटीपी देते ही आपके साथ ठगी हो सकती है। इसलिए कभी किसी को ओटीपी न दें।
आईपीएल फाइनल मैच का टिकट चाहिए, तो ये काम करें
अगर आपको आईपीएल फाइनल मैच का टिकट लेना है तो सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। इसके अलावा अगर आप कहीं से टिकट खरीदने की कोशिश करते हैं, तो आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। इसलिए ऐसी गलती न करें।
- Breaking News: Defeat: ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की करारी हार
- Latest Hindi News : मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की, चुनाव प्रचार का किया आगाज
- Latest Hindi News : तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार में बोले : बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य
- Breaking News: World Cup: विश्व कप में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन
- Latest Hindi News : अभिनव कश्यप : अरबाज नहीं चाहते थे मलाइका करें यह गाना