తెలుగు | Epaper

Latest Hindi News : कार्तिक बोले-सुंदर को तीसरे नंबर पर भेजना सही रणनीति नहीं

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Latest Hindi News : कार्तिक बोले-सुंदर को तीसरे नंबर पर भेजना सही रणनीति नहीं

मुम्बई । भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने कहा है कि स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा जाना चाहिये। कार्तिक के अनुसार ये प्रयोग कितना नुकसानदेह है ये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में साफ हो गया है। इससे सुंदर गेंदबाजी पर भी अपना ध्यान नहीं दे पा रहे। पहले टेस्ट (First Test) में सुंदर दोनो ही पारियों में कुल मिलाकर 60 रन ही बना पाए। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी भी प्रभावी नहीं रही। वह पूरे मैच में केवल एक ओवर ही कर पाये।

तीसरे नंबर पर भेजने से गेंदबाजी पर पड़ रहा असर

कार्तिक ने कहा कि सुंदर को शीर्ष क्रम में भेजने से उनकी गेंदबाजी क्षमता पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कार्तिक ने कहा, अगर आप सुंदर को नंबर-3 भेज रहे हैं, तो आप उन्हें बता रहे हैं कि अब उन्हें बल्लेबाजी पर अधिक ज़्यादा ध्यान देना होगा। ऐसे में वह बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देंगे जिससे उनकी गेंदबाजी कमजोर होगी क्योंकि एक साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शीर्ष पर बने रहना संभव नहीं है।

सुदर्शन की जगह खेलने से बिगड़ी संतुलन की स्थिति

इस पूर्व विकेटकीपर के अनुसार सुंदर ने साई सुदर्शन (Sai Surdarshan) की जगह नंबर-3 बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई जबकि यह स्थान विशेषज्ञ बल्लेबाज का होता है। उन्होंने कहा कि सुंदर ने सीमित ओवर क्रिकेट में निचले क्रम पर अपनी बल्लेबाजी क्षमता दिखाई है पर टेस्ट में यह भूमिका उनके लिए बिल्कुल अलग है। ऐसे में गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में उन्हें तीसरे नंबर पर नहीं भेजना चाहिये।

सीरीज में पिछड़ने के बाद अब प्रयोग नहीं : कार्तिक

भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 1-0 से पीछे है ऐसे में उसे अब अधिक प्रयोग नहीं करने चाहिये। पहले टेस्ट में पिच दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों के लिए कठिन रही। ऐसे में भारतीय टीम को तीसरे नंबर पर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज रखना चाहिये। वहीं सुंदर को गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देने का अवसर देना चाहिये। पहले टेस्ट में भारतीय टीम बढ़त लेने के बाद भी लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही थी।

Read More :

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870