తెలుగు | Epaper

Shan Masood: शान मसूद का ऐतिहासिक धमाका

Dhanarekha
Dhanarekha
Shan Masood: शान मसूद का ऐतिहासिक धमाका

सहवाग का 19 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद(Shan Masood) ने कराची में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में बल्लेबाजी का नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने मात्र 177 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर पाकिस्तान की धरती पर सबसे तेज फर्स्ट-क्लास डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस शानदार पारी के साथ उन्होंने भारत के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2006 में लाहौर टेस्ट में 182 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने इंजमाम-उल-हक (188 गेंद) का नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है

विशाल साझेदारी: अली जरयाब के साथ मिलकर की रनवर्षा

सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (SNGPL) की ओर से खेलते हुए मसूद ने अली जरयाब के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 390 रनों की विशाल साझेदारी की। यह पाकिस्तान के फर्स्ट-क्लास क्रिकेट इतिहास में किसी भी विकेट के लिए नौवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। जहाँ मसूद(Shan Masood) 212 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं अली जरयाब ने भी 192 रनों की जुझारू पारी खेली। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर टीम ने पहले ही दिन 2 विकेट पर 460 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

अन्य पढ़े:  मैदान पर कोहली का जलवा

करियर का स्वर्णिम वर्ष: 2025 में दूसरा दोहरा शतक

शान मसूद(Shan Masood) के लिए साल 2025 अब तक बेहद शानदार रहा है। यह इस साल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले उन्होंने एबटाबाद के खिलाफ 250 रनों की पारी खेली थी। मसूद के पूरे करियर की बात करें तो उनके नाम अब कुल 5 फर्स्ट-क्लास दोहरे शतक दर्ज हो चुके हैं। 114 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ खेली गई उनकी यह पारी आधुनिक क्रिकेट में उनके आक्रामक अंदाज और फिटनेस को साबित करती है।

उन्होंने किस भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा और वह रिकॉर्ड कितने साल पुराना था?

शान मसूद(Shan Masood) ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने साल 2006 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 182 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। शान मसूद ने 177 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल कर सहवाग के 19 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

शान मसूद और अली जरयाब के बीच हुई साझेदारी का पाकिस्तान क्रिकेट में क्या महत्व है?

उन्होंने और अली जरयाब के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 390 रनों की साझेदारी पाकिस्तान में किसी भी विकेट के लिए नौवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी की मदद से उनकी टीम (SNGPL) ने पहले ही दिन 460 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

अन्य पढ़े:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870