తెలుగు | Epaper

Sports : जानिए क्यों खराब हुआ कोहली का मूड, क्या है कारण?

Ankit Jaiswal
Ankit Jaiswal
Sports : जानिए क्यों खराब हुआ कोहली का मूड, क्या है कारण?

आरसीबी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल का इंतजार समाप्त किया। खिताब जीतने के बाद आरसीबी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खिलाड़ियों ने ट्रॉफी जीतने के बाद बेंगलुरु में आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न में शिरकत की। हालांकि, समारोह के दौरान फैंस ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बोलने नहीं दिया। उनका दो बार ‘मूड खराब’ हुआ। कोहली आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी का हिस्सा हैं।

फैंस ने आरसीबी और कोहली के नारे लगाना कर दिया स्टार्ट

दरअसल, कोहली ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने आरसीबी और कोहली के नारे लगाना स्टार्ट कर दिया। इसके बाद कोहली रुक गए। उन्होंने दोबारा बोलने की कोशिश की लेकिन फैंस का जोश सातवें आसमान पर बरकरार रहा। ऐसे में कोहली को फिर रुकना पड़ा। हालांकि, फैंस के शांत होने के बाद कोहली ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास ज्यादा समय नहीं है। मुझे बोलने दीजिए। मैं कप्तान द्वारा कही गई बातों को दोहराते हुए अपनी बात शुरू करूंगा। अब यह ई साला कप नामदे नहीं रहा। यह ई साला कप नामदू है।”

कोहली का 18वें सीजन में जमकर चला बल्ला

उन्होंने आगे कहा, ”हमने यह कर दिखाया है और यह जीत सिर्फ मेरे और पिछले 18 सालों के लिए नहीं है बल्कि आप सभी के लिए है। फैंस और जिन लोगों ने हमारा सपोर्ट किया है, उनके लिए है। यह ख़ास तौर पर आपके लिए है। आप सभी ने इतने सालों में जो भरोसा और प्यार दिखाया है, वो वाकई ख़ास है। मैंने आप जैसा फैनबेस कभी नहीं देखा।’ कोहली का 18वें सीजन में जमकर बल्ला चला। उन्होंने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 657 रन बनाए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने फाइनल में 43 रनों की अहम पारी खेली थी।

भगदड़ में 11 लोग मारे गए

आईपीएल खिताब जीतने का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया, जब जश्न में शामिल होने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस के उमड़ने से मची भगदड़ में 11 लोग मारे गए और लगभग 30 लोग घायल हो गए। टीम की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं रख सकी। इसके लिए हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा। ये फैंस स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में प्रवेश द्वार के बाहर ही भगदड़ का शिकार हो गए।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870