चोट के चलते टीम से बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। टीम का वह बल्लेबाज़, जिसने सीरीज़ के पहले मैच में शानदार शतक ठोका था, चोट की वजह से पूरी सीरीज़ से बाहर हो गया है।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हेग्ले ओवल क्राइस्टचर्च में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने 7 रनों से जीत दर्ज की। इस बीच दूसरे वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल जिन्होंने पहले वनडे मैच में शानदार शतक लगाया था, वो अब चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हेनरी निकोल्स को टीम में जगह दी गई है।
ग्रोइन इंजरी की वजह से डेरिल मिचेल हुए सीरीज से बाहर
डेरिल मिचेल दूसरे (Daryl Mitchell) वनडे के लिए 17 नवंबर को टीम के साथ नैपियर नहीं गए और क्राइस्टचर्च में उनकी ग्रोइन इंजरी का स्कैन हुआ। इस स्कैन में पता चला कि उनकी ग्रोइन में हल्की चोट है और उन्हें दो हफ्ते तक आराम करना होगा। इसका मतलब है कि डेरिल मिचेल इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन 2 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वह पूरी तरह फिट हो सकते हैं। कैंटरबरी के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स, जिन्हें कवर के तौर पर बुलाया गया था, सीरीज के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ बने रहेंगे।
डेरिल मिचेल की चोट पर न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने मिचेल की चोट को लेकर कहा कि यह खबर उनके लिए निराशाजनक है। वाल्टर ने कहा कि चोट के कारण किसी सीरीज से शुरुआत में ही बाहर होना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर जब आप डेरिल जैसी शानदार फॉर्म में हों।
अन्य पढ़ें: आईपीएल की कप्तानी टीम इंडिया से भी कठिन- राहुल
इस समर सीजन में अब तक वनडे फॉर्मेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए दो अहम मैचों में उनकी कमी खलेगी। अच्छी बात यह है कि चोट मामूली है और हमें उम्मीद है कि वह टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट हो जाएंगे। वाल्टर ने कहा कि निकोल्स टीम के लिए एक अच्छे विकल्प हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को और तीसरा मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाना है।
पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को मिली थी जीत
क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए पहले वनडे की बात करें तो वहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाने में कामयाब रही। विंडीज की ओर से जायडेन सील्स ने तीन और मैथ्यू फोर्ड ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में विंडीज की टीम शेरफेन रदरफोर्ड के अर्धशतक के दम पर 262 रन ही बना पाई और सात रन से मुकाबला हार गई। मिचेल को उनके मैच विनिंग शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
अन्य पढ़ें: