नई दिल्ली । बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पदार्पण के बाद ही भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी पारियां खेली हैं। विशेषकर लक्ष्य का पीछा करते हुए वह काफी सफल रहे हैं। भारतीय टीम (India Team) में विराट कोहली के संन्यास के बाद से ही टीम को उनकी कमी महसूस हो रही थी। तिलक ने यह कमी पूरी ही नहीं की बल्कि उनसे आगे निकलते दिख रहे हैं। टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद विराट ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था
एशिया कप में तिलक का शानदार प्रदर्शन
एशिया कप में तिलक ने अपनी पारी से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। आंकड़ों के अनुसार वह लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) और महेन्द्र सिंह धोनी से भी आगे हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तिलक का औसत सबसे अधिक है। विराट का औसत 67.1 था, जबकि तिलक अब 68 का औसत लेकर सबसे ऊपर हैं।
शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में तिलक
तीसरे नंबर पर महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni ) (औसत 47.71), चौथे पर जेपी डुमिनी (औसत 45.55) और पांचवें पर कुमार संगकारा (औसत 44.93) हैं। तिलक को नंबर 3 पर रहकर 2 शतक लगाने का फायदा मिला है।
Read More :