తెలుగు | Epaper

UP B.ed Counselling : यूपी बीएड काउंसलिंग में बड़ा बदलाव

Anuj Kumar
Anuj Kumar
UP B.ed Counselling : यूपी बीएड काउंसलिंग में बड़ा बदलाव

(UP B.Ed) काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार रैंक की बाध्यता हटा दी गई है, जिससे कोई भी अभ्यर्थी पहले राउंड में हिस्सा ले सकता है. दो चरणों में होने वाली काउंसलिंग के जरिए राज्यभर की 2.30 लाख सीटों पर दाखिला होगा.

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया बुधवार, 30 जुलाई से शुरू हो गई है. इस बार कुल 2.30 लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग दो चरणों में कराई जाएगी. इस बार की सबसे खास बात यह है कि रैंक की बाध्यता हटा दी गई है, यानी अब कोई भी रैंक वाला अभ्यर्थी पहले चरण में काउंसलिंग में भाग ले सकता है

UP B.Ed काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल

चरणतिथि
पंजीकरण शुरू31 जुलाई (सुबह 11 बजे से)
कॉलेज विकल्प भरना1 अगस्त से
प्रथम चरण की काउंसलिंग1 से 12 अगस्त तक
पहला सीट आवंटन13 अगस्त
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग25 अगस्त तक
दूसरा चरण पंजीकरण27 अगस्त से
कॉलेज विकल्प भरना28 से 30 अगस्त
दूसरा सीट आवंटन1 सितंबर
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग2 से 4 सितंबर
पूल काउंसलिंग6 से 12 सितंबर
डायरेक्ट एडमिशन पंजीकरण13 से 26 सितंबर

जरूरी दस्तावेज

  • बीएड JEE 2025 स्कोरकार्ड
  • काउंसलिंग कॉल लेटर / रैंक कार्ड
  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड / वोटर ID
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

काउंसलिंग फीस

UP B.Ed काउंसलिंग 2025 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कुल 5750 रुपए का भुगतान करना होगा. इसमें 750 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिया जाएगा, जबकि 5000 रुपए सीट कन्फर्मेशन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. अगर किसी अभ्यर्थी को काउंसलिंग के बाद कोई सीट आवंटित नहीं होती है, तो 5000 रुपए की राशि उसी बैंक खाते में वापस कर दी जाएगी, जिससे अभ्यर्थी ने भुगतान किया था. रजिस्ट्रेशन शुल्क (750 रुपए) रिफंड योग्य नहीं है !


UP बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

एड के लिए विज्ञान स्ट्रीम) से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ 10 + 2 (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।


बीएड का दूसरा नाम क्या है?

शिक्षा स्नातक कार्यक्रम, जिसे सामान्यतः बी. एड. के नाम से जाना जाता है, एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम है जो उच्च प्राथमिक या मध्य स्तर (कक्षा VI-VIII), माध्यमिक (कक्षा IX-X) और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा XI-XII) स्तरों के लिए शिक्षकों को तैयार करता है।

Read more : Chhatisgarh : दुर्ग में मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870