नई दिल्ली। पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पर्यटकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली (Manali) में सोमवार को भी हालात जस के तस बने रहे और करीब पांच किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम (Traffic Zam) लग गया। कड़ाके की ठंड के बीच जाम में फंसे पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मनाली में ट्रैफिक जाम से हालात बिगड़े
सोमवार को पर्यटकों को लेकर 40 से अधिक लग्जरी बसें मनाली पहुंचीं, जिससे ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया। जाम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बसों को मनाली से करीब 16 किलोमीटर पहले पतलीकूहल में ही रोक दिया। सुबह के समय घर लौटने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक होने के कारण जाम और लंबा हो गया।
मसूरी और नैनीताल में भी जाम की परेशानी
हिमाचल के साथ-साथ उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों मसूरी और नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों को भी कई जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। बर्फबारी और फिसलन के कारण वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही।
हल्की गाड़ियों को ही मिल रही है अनुमति
अधिकारियों के अनुसार, नेशनल हाईवे-3 को सोलांग नाला तक साफ कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल सिर्फ हल्की गाड़ियों को ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। इस मार्ग पर बस सेवाएं बाधित हैं और बसें मनाली से लगभग 16 किलोमीटर दूर पतलीकूहल तक ही संचालित की जा रही हैं।
बर्फीली सड़कों पर पैदल चलते दिखे पर्यटक
रविवार को हालात और ज्यादा खराब थे, जब मनाली में 15 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। इस दौरान सैकड़ों पर्यटक अपने सामान के साथ बर्फीली सड़कों पर पैदल चलते हुए नजर आए। बर्फबारी से पहले मनाली पहुंचे कई पर्यटक मुख्य सड़कें बंद होने के कारण होटलों में ही फंसे हुए हैं।
चार घंटे में तय हुआ कुछ किलोमीटर का सफर
दोपहर बाद भी जाम की समस्या बनी रही और वाहन रेंगते रहे। कर्नाटक से परिवार के साथ मनाली पहुंचे निश्छल देव दथा ने बताया कि वे सुबह छह बजे वोल्वो बस से पतलीकूहल (Patlikluhal) पहुंच गए थे, लेकिन मनाली स्थित होटल तक पहुंचने में उन्हें करीब चार घंटे लग गए। उन्होंने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की।
प्रशासन का दावा: ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सुबह आलू ग्राउंड से मनाली के बीच ट्रैफिक जाम लगा था। हालांकि अब वाहनों की गति धीमी जरूर है, लेकिन ट्रैफिक को काफी हद तक सुचारु कर दिया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी, सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके चलते पतलीकूहल-मनाली और मणिकरण-भुंतर सड़कें फिर से बंद हो सकती हैं।
हिमाचल पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि मौसम में सुधार होने तक अनावश्यक यात्रा से बचें और ऊंचाई वाले इलाकों, नदियों, झरनों व हिमपात संभावित क्षेत्रों के पास न जाएं।
Read More :