नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप (Media Platform Whatsapp) ने अपने यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की शुरुआत कर दी है। इसके लिए वॉट्सऐप ने कुछ नए फीचर्स की शुरुआत की है। वॉटसऐप ने सबसे खास बदलाव उसके जीआईएफ (GIF) कीबोर्ड में किया गया है। पहले जहां यूजर्स को जीआईएफ सर्च करते समय दो कॉलम में लिमिटेड ऑप्शन मिलते थे, वहीं अब वॉट्सऐप ने इसमें तीन कॉलम जोड़ दिए हैं। इसका फायदा यह होगा कि अब यूजर्स को करीब 50 फीसदी ज्यादा जीआईएफ दिखाई देंगे।
ट्रेंडिंग या पॉप्युलर जीआईएफ जल्दी से सर्च करके भेज पाएंगे
इससे सही और परफेक्ट जीआईएफ ढूंढने के लिए उन्हें कम स्क्रॉल करना पड़ेगा और ट्रेंडिंग या पॉप्युलर जीआईएफ जल्दी से सर्च करके भेज पाएंगे। यह अपडेट खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो चैटिंग में जीआईएफ का जमकर इस्तेमाल करते हैं। इस नए फीचर की जानकारी वाबेटाइंफो ने दी है, जिसने इसे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.20.11 वर्जन में देखा है। वाबेटाइंफो ने इस नए जीआईएफ कीबोर्ड का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें तीन कॉलम साफ नजर आते हैं।
यूजर इंटरफेस को पहले से ज्यादा व्यावहारिक और आसान बना देगा
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बदलाव यूजर इंटरफेस (User Interface) को पहले से ज्यादा व्यावहारिक और आसान बना देगा। यूजर्स को अब बार-बार स्क्रॉल करने की झंझट से राहत मिलेगी और उनकी पसंद के जीआईएफ सर्च करना कहीं आसान होगा। वॉट्सऐप ने सिर्फ जीआईएफ कीबोर्ड ही नहीं, बल्कि एक और बड़ा फीचर भी पेश किया है। कंपनी अब आईओएस यूजर्स के लिए एआई पावर्ड चैट वॉलपेपर जनरेशन फीचर भी रोलआउट कर रही है। यह फीचर वॉट्सऐप फॉर आईओएस 25.19.75 में मिलने लगा है। इसके तहत यूजर्स मेटा के एआई टूल का इस्तेमाल करके अपनी पसंद के मुताबिक चैट वॉलपेपर बना सकेंगे। वाबेटाइंफो ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।
मेटा एआई उस विवरण के आधार पर कस्टम वॉलपेपर जेनरेट करेगा
रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर चैट कस्टमाइजेशन सेक्शन में, चैट थीम सेटिंग्स के अंदर दिया जाएगा। यहां यूजर मेटा एआई वाले ऑप्शन पर टैप करके एक प्रॉम्प्ट फील्ड ओपन कर सकेंगे। इस फील्ड में यूजर लिखकर बता पाएंगे कि उन्हें कैसा वॉलपेपर चाहिए। मेटा एआई उस विवरण के आधार पर कस्टम वॉलपेपर जेनरेट करेगा, जिससे यूजर्स अपने चैट का लुक और भी पर्सनल और अनोखा बना सकेंगे।
व्हाट्सएप के सीईओ कौन है?
जान बोरिसोविच कौम (जन्म 24 फरवरी, 1976) एक यूक्रेनी-अमेरिकी अरबपति व्यवसायी और कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं।
व्हाट्सएप किस देश ने बनाया?
व्हाट्सएप को तो हर कोई जानता है। लेकिन इसके पीछे के शख्स को बहुत कम लोग जानते हैं —जान कौम । यूक्रेन के मूल निवासी, उन्होंने इस मैसेजिंग ऐप का आविष्कार किया था जिसका इस्तेमाल अब दुनिया भर में एक अरब से ज़्यादा लोग करते हैं। कौम ने व्हाट्सएप को कोड किया और इसे एक बेहद प्रतिष्ठित कंपनी बनाया जिसे दो साल पहले फेसबुक ने 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था।
Read more : Bengaluru : ऑटो से सफर करना होगा महंगा, नए रेट ने बढ़ाई चिंता