5 नए पॉजिटिव केस आए सामने, सभी मरीज होम आइसोलेशन में
इंदौर (Indore) में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में फिर हल्का उछाल देखा गया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
संक्रमण का स्रोत जानने के लिए ट्रेसिंग की प्रक्रिया तेज
स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी नए संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि संक्रमण बाहर से आया है या स्थानीय स्तर पर फैल रहा है।
फरवरी से अब तक की कुल संख्या 137 तक पहुंची
इस वर्ष अब तक इंदौर Indore में फिर मिले Corona के नए मामले में कुल 137 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं।
इंदौर में शुक्रवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज इंदौर के रहने वाले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 145 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 137 इंदौर के हैं। वर्तमान में 61 एक्टिव केस हैं।
सभी नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इन सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं। इसके साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे।
इस साल इंदौर के 137 मरीजों में से 75 को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 61 होम आइसोलेट हैं। इंदौर में तीन महिलाओं की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से एक महिला इंदौर, एक खरगोन और एक रतलाम की रहने वाली थी। सभी को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
इन सरकारी अस्पतालों में RTPCR की होती है जांच
सरकारी स्तर पर एमवाय अस्पताल और एमआरटीबी अस्पताल में कोरोना की जांच की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि जिन लोगों को सर्दी-खांसी जैसे लक्षण हैं, इन अस्पतालों में आरटी-पीसीआर जांच करवा सकते हैं।