जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विकसित राजस्थान के निर्माण में बेहतर सड़क तंत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने रविवार को जोधपुर के संगम नगर चामुंडा मंदिर परिसर में जोधपुर (Jodhpur) विकास प्राधिकरण की कुड़ी भगतासनी में रामेश्वर नगर में सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 90.83 लाख रूपये और कुड़ी के संगम नगर में सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 86.80 लाख रूपये का विधिवत शिलान्यास (Foundation) किया।
प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्पित
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विकसित राजस्थान के निर्माण में बेहतर सड़क तंत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री पटेल ने कहा बजट में सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन के लिए 7 हजार 690 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। उन्होंने कहा प्राथमिकता के आधार पर क्रमिक रूप से क्षेत्र की सभी सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है।
एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
श्री पटेल ने कहा विश्व भर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ ध्येय को साकार करने के लिए मनाया गया। उन्होंने कहा विश्वभर में लाखों लोगों ने योगाभ्यास किया, जिसका श्रेय उन प्रतिष्ठित योग गुरुओं को जाता है जिन्होंने सदियों से इस परंपरा को संरक्षित रखा है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान हरित और जल की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा जल संरक्षण अभियान प्राचीन जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास है।
प्रदेश में हर घर तक पहुंचेगा नल से जल
श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के अथक प्रयासों के बदौलत जल जीवन मिशन की समयावधि वर्ष 2028 बढ़ाई गई है, जिससे प्रदेश में हर घर तक नल से जल पहुंचेगा।उन्होंने कहा बजट घोषणा के अनुरूप इस वर्ष में 20 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। जोधपुर में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान राजीव गांधी केनाल परियोजना के तृतीय चरण का कार्य पूर्ण होने पर होगा।
क्षेत्र का विद्युत तंत्र का हो रहा मजबूत
श्री पटेल ने कहा क्षेत्र में विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए 132 केवी के 2 और 33 केवी एक जीएसएस का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा जीएसएस निर्माण एवं आरडीएसएस योजना का कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।
- Latest News : राजद में शामिल हुए जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा
- Breaking News: Gold: सोने को झटका, चांदी ₹1.62 लाख के पार
- Breaking News: Indian: अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास फिर खुलेगा
- BreakingNews: WPL: WPL में पहली बार मेगा ऑक्शन और रिटेंशन नियम
- Latest Hindi News : कोर्ट ने मतदाता सूची सुनवाई में वकीलों को लगाई फटकार