बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) की बैठक में 30 एजेंडों पर मुहर लगी है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में मंगलवार को संपन्न हुई बैठक में पथ निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई विभागों की योजनाओं से जुड़ी मंजूरी दी गयी.
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. जिसमें मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ निर्माण और पटना मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े फैसले भी लिए गए हैं. चार डॉक्टरों को बर्खास्त करने का भी फैसला लिया गया.
पटना मेट्रो से जुड़ा फैसला
पटना मेट्रो रेल परियोजना (Patna Metro Rail Project) के अंतर्गत प्रायोरिटी कॉरिडोर के 2 साल 8 महीने की अवधि के रख-रखाव काम के लिए सेवा कर रहित कुल अनुमानित खर्च 179.37 करोड़ नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को देने और प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यान्यवयन के लिए 3 कार सिंगल ट्रेनसेट को किराये पर लेने के लिए 21.154 करोड़ रुपए का अनुमोदन देते हुए इसके देखरेख की जिम्मेदारी नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिये जाने की मंजूरी दी गयी.
पूर्णिया में आरओबी निर्माण की राशि को मंजूरी
पूर्णिया जिले के रानीपतरा-पूर्णिया रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी के निर्माण के लिए 4485.56 लाख रुपए के अनुमानित लागत को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.
1 करोड़ नौकरी-रोजगार से जुड़ा फैसला
बिहार में आगामी 5 साल (2025-30) के दौरान 1 करोड़ नई नौकरी/रोजगार सृजन के लक्ष्य के निर्धारण की स्वीकृति के संबंध में भी कैबिनेट ने फैसले लिए. बता दें कि हाल में ही सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि अगले पांच साल के दौरान बिहार में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे.
बिहार में खेल मंत्री 2025 कौन है?
सुरेन्द्र मेहता बिहार के एक भारतीय राजनीतिज्ञ और बिहार सरकार में खेल मंत्री हैं।
बिहार का चिन्ह क्या है?
बिहार। बिहार के राज्य चिह्न में बोधि वृक्ष को प्रार्थना की मालाओं से युक्त और दो स्वस्तिकों से घिरा हुआ दर्शाया गया है। दरअसल, वृक्ष का आधार ईंट का बना है जिस पर بہار (उर्दू में “बिहार” के लिए) लिखा हुआ है।
Read more : Bengaluru : ऑटो से सफर करना होगा महंगा, नए रेट ने बढ़ाई चिंता