తెలుగు | Epaper

Mansoon Session, ऑपरेशन सिंदूर पर होगी 16 घंटे बहस

Vinay
Vinay
Mansoon Session, ऑपरेशन सिंदूर पर होगी 16 घंटे  बहस

संसद के मानसून सत्र के दौरान आज (28 जुलाई) से पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर तीखी बहस होने वाली है। पहले सप्ताह के व्यवधान के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष आमने-सामने होंगे। भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर इन मुद्दों पर बोलेंगे। दोनों सदनों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के अलावा कई अन्य नेता सरकार के खिलाफ आरोप का नेतृत्व कर सकते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर आज से चर्चा: किरेन रिजिजू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर आज से चर्चा शुरू होगी। जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा!”

BJP की महिला सांसद मकर द्वार पर कर रहीं प्रदर्शन

संसद भवन के मकर द्वार पर बीजेपी की महिला सांसद प्रदर्शन कर रही हैं। डिंपल यादव के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर बीजेपी की महिला सांसद प्रदर्शन कर रही हैं।

पहलगाम के साथ SIR पर भी हो चर्चा: कांग्रेस

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा, “10 बजे हमारी INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है, INDIA गठबंधन के नेता चर्चा की दिशा तय करेंगे और 10:30 बजे हम SIR के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। अगर सरकार पहलगाम पर चर्चा करने के लिए इतनी ईमानदार है तो हम चर्चा में भाग लेंगे, लेकिन हम SIR पर भी चर्चा चाहते हैं।”

अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बयान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में फौज के साहस, पराक्रम को हम बधाई देते हैं, अगर उन्हें और मौका मिलता तो शायद वे PoK भी ले लेते। जहां तक पहलगाम का सवाल है तो पहलगाम से पहले भी एक घटना हुई जिसकी जानकारी जनता को नहीं मिली है। आखिर भाजपा सरकार में आतंकवाद और आतंकी घटनाएं क्यों हो रही हैं? और पहलगाम की घटना के आतंकी कहां हैं?”.


10:01 AM (IST)Posted by Amar Deep

‘दलगत राजनीति से ऊपर उठकर’ होनी चाहिए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सोमवार से संसद में शुरू हो रहे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों को “दलगत राजनीति से ऊपर उठकर” भाग लेना चाहिए। मायावती ने X पर पोस्ट किया, “ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये। आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा मां को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े इस पर सरकार एवं विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की माँग भी है।”

ट्रंप के दावों पर विपक्ष ने मांगी सफाई

विपक्षी दल पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार समझौते के दावे पर विपक्ष सरकार से स्पष्टीकरण मांग रहा है। विपक्षी दल बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी की मांग भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़े

Mann ki Baat : AI से हुई दुर्लभ पक्षियों की हुई पहचान : प्रधानमंत्री मोदी

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870