मुंबई । फिल्ममेकर्स ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को फिल्म कल्कि 2 से बाहर कर दिया है। मेकर्स का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए कमिटमेंट और डेडिकेशन जरूरी था, जो दीपिका फिलहाल नहीं दे पा रही हैं। माना जा रहा है कि मां बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं।
पहले भी विवाद
इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने भी दीपिका को अपनी फिल्म स्पिरिट से बाहर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका केवल 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट चाहती थीं ताकि वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रख सकें। डायरेक्टर उनकी यह शर्त मानने को तैयार नहीं हुए।
डायना पेंटी ने दीपिका का समर्थन किया
दीपिका की पुरानी को-स्टार डायना पेंटी (Dyna Penty) ने दीपिका की मेहनत और प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ की। डायना ने बताया कि साल 2012 में फिल्म कॉकटेल में दीपिका उनके लिए सबसे अच्छी को-स्टार थीं।
“वो हर चीज में 10 हैं। पूरी 10 में से 10। वो बेहद डिसिप्लिन्ड और मेहनती हैं। मुझे लगता है कि यह गुण उनकी परवरिश और उनके परिवार से आता है। आखिरकार, वो एक खिलाड़ी की बेटी हैं।”
फैंस को मिली राहत
डायना के इस बयान के बाद दीपिका के फैंस को भी राहत मिली है। विवादों के बीच उनकी इमेज को लेकर उठ रहे सवालों का यह समर्थन फैंस के लिए उत्साहवर्धक साबित हुआ।
दीपिका ने कितनी पढ़ाई की?
12वीं पास करने के बाद दीपिका ने ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन भी लिया था लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई। फिर उन्होंने डिस्टेंस कॉलेज से डिग्री लेने की कोशिश की और वह भी नहीं हो पाया। आखिर में उनका परिवार भी एक्ट्रेस के पैशन को समझ गया। इस लिहाज से दीपिका सिर्फ 12वीं पास हैं।
दीपिका पादुकोण के कितने बॉयफ्रेंड थे?
AI Overview
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी करने से पहले कई लोगों को डेट किया था, जिनमें निहार पांड्या, युवराज सिंह, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ माल्या, और मुजम्मिल इब्राहिम शामिल हैं।
Read More :