Latest News : सेंसेक्स में बढ़त, बाजार हुआ हरा

By Surekha Bhosle | Updated: December 4, 2025 • 4:04 PM

159 अंकों की तेजी

गुरुवार, 4 दिसंबर को सेंसेक्स (sensex) 159 अंक चढ़कर 85,265 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 48 अंक की तेजी रही, ये 26,034 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी (Nifty) के 50 में से 34 शेयर्स ऊपर बंद हुए। ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली। मीडिया 1.45% नीचे आ गया

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

अन्य पढ़ें: भारत की ग्रोथ रफ्तार अब नई दिशा

मीशो का IPO पहले दिन 6.28 गुना सब्सक्राइब

मीशो के IPO का आज दूसरा दिन है। 3 दिसंबर को खुला IPO पहले दो दिन में कुल 6.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह 9.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, दो और कंपनियों-एकस लिमिटेड और विद्या वायर्स के IPO में भी अभी निवेश का मौका है। ये 5 दिसंबर को बंद होंगे।

विदेशी निवेशकों ने 3 दिन में ₹8,021 करोड़ का शेयर बेचा

सेंसेक्स में कितने शेयर हैं?

सेंसेक्स में 30 शेयर शामिल हैं, जिन्हें तरलता, बाज़ार पूंजीकरण और उद्योग प्रतिनिधित्व के आधार पर चुना गया है। ये शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा सक्रिय रूप से कारोबार किए जाने वाले शेयरों में से हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #MarketUpdates #Nifty #Sensex #StockMarketIndia