अक्षय कुमार की पिछली अधिकतर फिल्में रहीं फ्लॉप
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्मों को पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस निराशा हाथ लगी है। साल में 4 से 5 फिल्में रिलीज करने वाले खिलाड़ी कुमार की पिछली अधिकतर फिल्में फ्लॉप रहीं। ऐसे में उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। सोशल मीडिया, फिल्म क्रिटिक्स समेत तमाम फिल्मों से जुड़े दिग्गजों ने अक्षय की फ्लॉप होती फिल्मों को देख उन्हें साल में 4 से 5 फिल्में करने की सलाह नहीं दी थी। उन्हें एक साल में 4 फिल्में करने के लिए ट्रोल किया गया था। अब एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए ट्रोल्स को जवाब दिया है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कहा – इसलिए करते हैं साल में 4 फिल्में
अक्षय कुमार ने हाल में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें साल में 4 फिल्में क्यों नहीं करनी चाहिए? वो ये काम करना और नए किरदारों को निभाना एन्जॉय करते हैं। अक्षय कुमार ने कहा, ‘मुझे यह पसंद है। मुझे अलग-अलग किरदार निभाने में मजा आता है- और क्यों नहीं? कुछ लोग मुझसे साल में चार फिल्में करने की शिकायत करते हैं, लेकिन मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि मुझे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।
अगर मुझे काम मिल रहा है, तो मैं जरूर करूंगा। कुछ फिल्में चलती हैं और कुछ नहीं। एक व्यक्ति को हर दिन काम करना पड़ता है और हर दिन दफ्तर जाना पड़ता है; वह घर पर बैठकर यह नहीं कह सकता कि ‘अब मैं थोड़ा रुक जाता हूं।’ मैं काम करना चाहता हूं। क्योंकि मैं 4 फिल्में करता हूं इसलिए मैं अलग-अलग किरदार निभाना चाहता हूं और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।’
अलग किरदार निभाना चाहते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने आगे कहा कि मैं उन किरदारों को निभाने की कोशिश करना चाहता हूं, नए और अलग डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहता हूं और ऐसी कहानियां बताना चाहता हूं जो पहले नहीं बताई गई हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सी। शंकरन नायर की कहानी बताने का मौका मिला। इससे पहले, स्काई फोर्स, सरफिरा और कई और फिल्में बनी हैं। मैं हमेशा जितना संभव हो उतना करीब पहुंचने की कोशिश करता हूं। बता दें, कुमार इन दिनों अपनी फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है।
- Colombia- कोलंबिया में भीषण विमान हादसा, सांसद सहित 15 लोगों की मौत
- Today Rasifal : राशिफल – 29 जनवरी 2026 Horoscope in Hindi
- Police : साइबराबाद पुलिस का चीनी मांजा पर विशेष अभियान
- GHMC: बच्ची को आवारा कुत्ते के काटने पर जीएचएमसी हरकत में
- Reforms : जेल आधुनिकीकरण के लिए 950 करोड़ रुपये आवंटित – बंडी संजय