తెలుగు | Epaper

Pakistani User के अनफॉलो करने पर भुवन बाम के जवाब ने जीता फैंस का दिल

Kshama Singh
Kshama Singh

लोग बोले- ‘डिजिटल देशभक्ति…’

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए विवाद को लेकर पूरे देश में तनाव का माहौल रहा। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने रिएक्ट किया। कई स्टार्स ने पाकिस्तानी कलाकारों को जमकर खरी खोटी सुनाई। वहीं, हाल ही में टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने एक वीडियो के जरिए, अपने मुस्लिम कलाकारों पर निशाना साधा था कि वह इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और पाकिस्तान का विरोध नहीं कर रहे। क्योंकि उन्हें डर है कि रीच और फैन फॉलोइंग्स घट जाए। लेकिन एक कंटेंट क्रिएटर ऐसा भी जिसने फॉलोवर्स घटने की परवाह नहीं की। उन्हीं से जुड़ा एक कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। वह है भुवन बाम, जिनका कमेंट लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

भुवन बाम

क्या है वो कमेंट?

ये कंटेंट क्रिएटर और एक्टर कोई और नहीं, बल्कि भुवन बाम हैं। भुवन सोशल मीडिया के चहेते स्टार हैं। उनकी कॉमेडी ने तो लोगों का दिल जीता ही है, वहीं, अब पाकिस्तानी को दिए अपने कमेंट को लेकर भी भुवन की चर्चा हो रही है। दरअसल, एक पाकिस्तानी यूजर ने भुवन बाम की पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट करते हुए लिखा, ‘सॉरी भुवन भैया अनफॉलो कर रहा हूं।’ पाकिस्तानी यूजर के इस कमेंट का जवाब देते हुए भुवन ने लिखा, ‘भाई अगर अपने देश के साथ खड़े होने का मतलब फॉलोवर्स का घटना है, तो ऐसा ही सही।’ भुवन ने अपने कमेंट के साथ हाथ जोड़ने वाला और भारतीय झंडे वाला इमोजी भी शेयर किया है।

यूजर्स ने जमकर तारीफ

भुवन बाम की तरफ से पाकिस्तानी यूजर को दिए गए जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘भुवन भाई को मैं फॉलो नहीं की थी, लेकिन अब कर ले रही हूं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रुको मैं भी फॉलो करता हूं।’ एक लिखता है, ‘बीबी एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे।’ कई ने तो भुवन को डिजिटल देशभक्ति का नाम दिया।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870