फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ में कई एक्टर्स
साल 2023 में अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही मल्टी स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ का ऐलान हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी समेत कुल 20 एक्टर्स को लाया जा रहा था। ऐसी खबरें थीं कि ये फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज की जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म की अभी तक सिर्फ 60 प्रतिशत शूटिंग हुई है और अगले 40 प्रतिशत की शूटिंग के लिए शेड्यूल किए गए समय को बार-बार कैंसिल किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीने में कई शेड्यूल अचानक कैंसिल कर दिए गए। इससे एक्टर्स का समय बर्बाद किया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म आर्थिक संकट में फंस गई है।
आखिरी वक्त पर फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ की शेड्यूल कैंसिल
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है। पिछले 6 महीनों में फिल्म के दो से तीन शेड्यूल अचानक कैंसिल कर दिए गए, जिससे एक्टर्स और उनकी टीम में समझ नहीं पा रही है कि क्या हो रहा है। पोर्टल की रिपोर्ट में कहा गया, “एक्टर्स ने फिल्म के लिए अपनी डेट्स प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को दी थीं, लेकिन शूटिंग आखिरी वक्त पर कैंसिल हो गई। इसका असर यह हुआ कि एक्टर उस पीरियड में बिना किसी काम के घर पर बैठे रहे।” रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अभी तक फिल्म की लगभग 60% शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन 40% हिस्सा बाकी है। “फिल्म को फ्लोर पर गए डेढ़ साल से भी ज्यादा हो चुका है। इसके बावजूद अब तक कई भुगतान नहीं किए गए हैं, न सिर्फ एक्टर्स के, बल्कि उनकी टीम का भी पैसा अटका हुआ है,”

एक्टर्स ने छोड़ी फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि समय की बर्बादी और पैसे न देने की वजह से कुछ एक्टर्स फिल्म से बाहर हो चुके हैं। वहीं कुछ अब तक इसलिए जुड़े हैं क्योंकि वो वेलकम फ्रंचाइजी से लगाव रखते हैं। ये एक आइकॉनिक फ्रंचाइजी है। यही वजह है कि एक्टर्स अब भी अपनी बाकी फिल्मों के साथ इस फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग के लिए अपनी डेट्स एडजस्ट कर रहे हैं। इतनी बड़ी कास्ट को एक साथ शूटिंग के लिए लेकर आना मुश्किल होता जा रहा है।
- Breaking News: Dollar-Rupee: रुपया रिकॉर्ड गिरावट, डील पर नजरें
- News Hindi : पंचायत चुनाव नतीजों से कांग्रेस का पतन शुरू: केटीआर
- Auction players list : IPL 2026 नीलामी: किस देश के सबसे ज्यादा खिलाड़ी? भारत 244 के साथ नंबर 1…
- Amritsar bomb threat : अमृतसर में बम धमकी से हड़कंप: छह स्कूल बंद, पुलिस अलर्ट…
- Harish Rao criticism : हरीश राव का बड़ा वार: रेवंत रेड्डी की सरकार पर ‘Poison 2047’ आरोप…