नई दिल्ली, 24 सितंबर 2025
संगीत के जादूगर कहे जाने वाले ए.आर. रहमान (AR Rehman) को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें उनके मशहूर गाने “वीरा राजा वीरा” (Ponniyin Selvan 2) को दगर बंधुओं की रचना “शिव स्तुति” से मिलती-जुलती धुन करार दिया गया था।
विवाद की शुरुआत
इस साल अप्रैल में एकल न्यायाधीश ने कहा था कि रहमान का गीत और “शिव स्तुति” के बीच समानता इतनी गहरी है कि इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उस आदेश में फिल्म निर्माताओं और रहमान को गाने के क्रेडिट में बदलाव करने की सलाह दी गई थी।
राहत क्यों मिली?
न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने कहा कि किसी रचना को गाने वाला कलाकार जरूरी नहीं कि उसका “कंपोज़र” भी हो। अगर ऐसा मान लिया जाए तो कॉपीराइट कानून की परिभाषा ही बदल जाएगी। अदालत ने साफ किया कि इस आधार पर रहमान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
इस फैसले के बाद रहमान और Ponniyin Selvan 2 की टीम को अब गाने के क्रेडिट बदलने की बाध्यता नहीं है। यह मामला भारतीय संगीत उद्योग के लिए एक मिसाल बन सकता है, क्योंकि यह तय करता है कि “गाने की प्रस्तुति” और “गाने की रचना” में कानूनी फर्क कैसे देखा जाना चाहिए।
Read Also