1995 में पहली बार हलचल में दिखे थे काजोल अजय देवगन साथ
काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी में से एक है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करते हैं। दोनों ने साथ में पहली बार साल 1995 में आई फिल्म हलचल में काम किया था। अब हाल ही में काजल ने एक इंटरव्यू में अजय देवगन के बारे में बात की और कहा कि वह ही ऐसे एक्टर हैं जो हर तरह की फिल्म बहुत अच्छे से करते हैं। इसके अलावा काजोल ने अजय के उस समय के बारे में भी बात की जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थीं।
शादी के बाद अजय की निकल पड़ी
काजोल ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मस्ती करते हुए कहा कि अजय का करियर शादी के बाद अच्छा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘देखो मुझसे शादी करने के बाद उनका करियर बदल गया। अच्छी तरह से सिखा के निकाला है मैंने उनको।’ काजोल ने आगे कहा, ‘लेकिन उनको हैट्स ऑफ है। मुझे लगता है कि वह ही एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने हर जॉनर की फिल्म में सक्सेस पाई है फिर चाहे वो कॉमेडी हो, एक्शन, रोमांस या फिर ड्रामा। जो भी वह करते हैं उसे अच्छे से करते हैं।’
काजोल ने बताया कौन सी फिल्म है अजय की फेवरेट
अजय की कौनसी फिल्म उनकी फेवरेट है? इस पर उन्होंने कहा, मुझे कंपनी बहुत पसंद है, वह मेरी टॉप फेवरेट है। बेस्ट फिल्म मेरे लिए वैसे लेजेंड ऑफ भगत सिंह है। वह जबरदस्त थी। एक किरदार जो ऐसे दिखाया है। बता दें कि अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस को एक बार फिल्म राजू चाचा को लेकर फेलियर देखना पड़ा था। उस वक्त वह फिल्म काफी महंगी थी, लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने पर अजय को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने आगे कई फिल्में बनाईं जो हिट भी थीं।

अजय को जब झेलना पड़ा नुकसान
इस पर काजोल ने कहा, ‘वो काफी खराब था। अजय काफी निराश हुए थे। उन्हें काफी समय लगा था उससे उबरने में। लेकिन मानना पड़ेगा कि वह फिर भी खड़े रहे और आगे भी फिल्में प्रोड्यूस की। कई लोग इतने बड़े लॉस के बाद तो छोड़ देते हैं, लेकिन उन्होंने रिस्क लिया और आज भी बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं।’ काजोल के बारे में बता दें कि उनकी फिल्म मां हाल ही में रिलीज हुई है जो कि हॉॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं। अब वह इसके बाद सरजमीन फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारण और इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं।
Read Also : Bollywood : जरीन खान ने पुराना वीडियो शेयर कर कैटरीना के बारे में कही यह बात