चांदी भी 2200 रुपये तक महंगी
नई दिल्ली: नई दिल्ली में नवरात्रि(Navratri) के पहले दिन सोने(Gold) और चांदी की कीमतों में बड़ी उछाल दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 700 रुपये तक महंगा हो गया, जबकि चांदी में 2200 रुपये से अधिक की तेजी देखी गई। त्योहारों के सीजन में लोगों को जहां जीएसटी(GST) दरों से राहत की उम्मीद है, वहीं कीमती धातुओं की कीमतों ने बजट बिगाड़ने के संकेत दे दिए हैं।
सोने की कीमतों में लगातार तेजी
3 अक्तूबर की डिलीवरी वाला सोना(Gold) सुबह 9.30 बजे तक 695 रुपये की बढ़त के साथ 1,10,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,09,847 रुपये पर बंद हुआ था और आज सुबह 1,10,402 रुपये पर खुला। शुरुआती घंटों में सोना 1,10,202 रुपये तक लो और 1,10,608 रुपये तक हाई पर पहुंचा।
विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की कीमतों में यह उछाल निवेशकों की बढ़ती रुचि के कारण है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महंगाई और अनिश्चित परिस्थितियों की वजह से सोने की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस वर्ष अब तक सोने की कीमत में 40% से अधिक की बढ़त हो चुकी है।
चांदी में भी दिखी बड़ी बढ़त
चांदी की कीमत भी आज तेजी से ऊपर गई। यह 2,226 रुपये की उछाल के साथ 1,32,064 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 1,29,838 रुपये पर बंद हुई थी और आज सुबह 1,30,658 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में चांदी 1,30,658 रुपये तक लो और 1,32,311 रुपये तक हाई गई।
जानकारों का कहना है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं। वहीं चीन(China) में सोने की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि निवेशक सोने और चांदी को सुरक्षित विकल्प मानते हुए तेजी से खरीदारी कर रहे हैं।
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह क्या है?
निवेशकों की रुचि, जियोपॉलिटिकल तनाव और दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की बढ़ती खरीदारी इसकी अहम वजह है। साथ ही चीन में मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे कीमतें और ऊपर जा रही हैं।
चांदी में अचानक इतनी तेजी क्यों आई?
विशेषज्ञ बताते हैं कि चांदी को भी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जा रहा है। त्योहारों के मौसम में घरेलू मांग बढ़ने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कारकों ने भी इसकी कीमत को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया है।
अन्य पढ़े: