भ्रष्टाचार केस में अब भी सलाखों के पीछे
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) को 9 मई 2023 के दंगों से जुड़े 8 मामलों में जमानत दे दी है। हालांकि कोर्ट के इस फैसले के बाद भी उन्हें जेल से रिहाई नहीं मिलेगी। वे वर्तमान में रावलपिंडी(Rawalpindi) की अडियाला जेल में 50 अरब पाकिस्तानी रुपए के भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की सजा काट रहे हैं।
दंगों से जुड़े मामलों में राहत
9 मई 2023 को इमरान(Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की थी। प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में सेना के जनरल हेडक्वार्टर और लाहौर(Lahore) में सैन्य अधिकारियों के घरों पर हमला किया था। आरोप था कि इमरान खान(Imran Khan) ने इन दंगों की साजिश रची थी।
लाहौर की एक काउंटर टेररिज्म अदालत और हाई कोर्ट ने पहले उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अंततः सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा कि सबूतों की जांच ट्रायल कोर्ट में ही होगी। इमरान के वकीलों का कहना था कि दंगों के दौरान वे नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की हिरासत में थे, इसलिए इन घटनाओं में शामिल होना असंभव था।
अल-कादिर ट्रस्ट केस में गहराया संकट
भ्रष्टाचार से जुड़े अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान(Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस केस में अरबपति मलिक रियाज और फराह गोगी भी शामिल बताए गए हैं। पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि रियाज के खिलाफ ब्रिटेन(UK) से मिली भारी-भरकम रकम को इमरान ने ट्रस्ट के जरिए छिपाया।
इस आरोप के तहत अरबों रुपए की जमीन अल-कादिर यूनिवर्सिटी को दी गई। वहीं, रिपोर्ट्स में दावा है कि बुशरा बीबी को डायमंड रिंग गिफ्ट में दी गई और बदले में रियाज के खिलाफ चल रहे केस निपटा दिए गए। सरकार का कहना है कि इस घोटाले से खजाने को 50 अरब पाकिस्तानी रुपए का नुकसान हुआ।
ऑडियो लीक ने बढ़ाई मुसीबत

पाकिस्तानी मीडिया ने मलिक रियाज और उनकी बेटी अम्बर का एक ऑडियो लीक सामने लाया। इसमें वे बुशरा बीबी से डायमंड रिंग के लेन-देन और ठेकों के मामले पर बातचीत करते सुनाई दिए। दावा है कि इसके जरिए ठेके दिलाने और केस खत्म कराने की सौदेबाजी हुई।
माना जाता है कि इस सौदेबाजी का संबंध अल-कादिर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन लेने के बाद हुआ। इन आरोपों ने इमरान खान और उनकी पत्नी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को किन मामलों में राहत दी?
कोर्ट ने उन्हें 9 मई 2023 के दंगों से जुड़े आठ मामलों में जमानत दी है। इनमें सेना के मुख्यालय और सैन्य अधिकारियों के घरों पर हमले से जुड़े केस भी शामिल हैं।
अल-कादिर ट्रस्ट केस में इमरान पर क्या आरोप हैं?
आरोप है कि अरबों रुपए की जमीन और गहनों के बदले इमरान खान और उनकी पत्नी ने अरबपति मलिक रियाज के खिलाफ केस निपटा दिए। इस सौदे से पाकिस्तान सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
ऑडियो लीक ने इस विवाद को कैसे प्रभावित किया?
ऑडियो लीक में मलिक रियाज और उनकी बेटी को बुशरा बीबी से डायमंड रिंग और ठेकों पर चर्चा करते सुना गया। इससे भ्रष्टाचार के आरोप और मजबूत हुए और जनता का गुस्सा और भड़क गया।
अन्य पढ़े: