90 ओवर बाकी, राहुल 33 रन बनाकर नॉटआउट
भारत India को लॉर्ड्स टेस्ट (lords test) जीतने के लिए 143 रन और चाहिए। वहीं मुकाबले के 5वें और आखिरी दिन इंग्लैंड (England) को 6 विकेट की जरूरत है। आज का खेल दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के पास 90 ओवर्स हैं। भारत से केएल राहुल 33 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।
चौथे दिन इंग्लैंड 192 रन पर ऑलआउट
चौथे दिन इंग्लैंड 192 रन पर ऑलआउट चौथे दिन इंग्लैंड ने 2/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ढाई सेशन ही बैटिंग कर सकी और 192 रन बनाकर सिमट गई। जो रूट ने 40 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। नीतीश रेड्डी और आकाशदीप ने 1-1 विकेट लिया।
तीसरे ही सेशन में भारत ने अपनी आखिरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 17.4 ओवर में ही 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके। करुण नायर ने 14, शुभमन गिल ने 6 और आकाशदीप ने 1 रन बनाया। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।
लॉर्ड्स में भारत ने कितने टेस्ट खेले हैं?
वैसे भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का कोई मुकाबला लॉर्ड्स में ही जून 1932 में सीके नायडू की कप्तानी में खेला था. तब उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 158 रनों से गंवा दिया था. उसके बाद भारतीय टीम ने यहां कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें महज 3 मुकाबलों में ही भारतीय टीम को जीत मिली है.
भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच कब खेला था?
बॉम्बे जिमखाना मैदान ने भारत India में पहले टेस्ट मैच की मेजबानी की। देश का पहला टेस्ट मैच 1933 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।