अपने मोबाइल पर एम आधार एप डाउनलोड करेंगे टीटीई
ट्रेन में फर्जी आधार से यात्रा करने वालों के लिए परेशानी खड़ी होने जा रही है। टीटीई एम आधार एप की मदद से ट्रेन के अंदर आधार कार्ड की सच्चाई आसानी से जान सकेंगे। हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन पहले से टीटीई को मिली हुई है। इस मशीन से टिकट का सत्यापन और खाली बर्थ की आसानी से जानकारी मिल जाती है। अब आधार जांच की सुविधा भी मशीन में करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) अपने मोबाइल पर एम आधार एप डाउनलोड करेंगे। जिससे वह क्यूआर कोड आधारित जांच कर सकेंगे। क्यूआर कोड से स्कैन करते ही उनके मोबाइल पर आधार नंबर, तस्वीर, नाम, लिंग, जन्मतिथि व पता दिखने लगेगा। इससे आधार का तुरंत ही सत्यापन हो सकेगा।
ऑफलाइन काम करेगा एप, यात्रा होगी आसान
एम आधार एप इसलिए भी खास है कि इसे ऑफलाइन मोड में भी चलाया जा सकेगा। ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल में अधिकतर नेटवर्क नहीं मिलते, जिसकी वजह से ऑनलाइन मोड एप काम नहीं कर पाता। लेकिन यह एप ऑफलाइन काम करेगा, जिससे आधार का सत्यापन आसानी से हो सकेगा। वहीं जो भी यात्री फर्जी आधार कार्ड पर यात्रा करते पकड़े जाएंगे, उन्हें तत्काल आरपीएफ, जीआरपी या स्थानीय पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले करना होगा।
सभी टीटीई करेंगे एप डाउनलोड
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टीटीई एम आधार एप की सुविधा से ट्रेन में फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने वालों का सत्यापन कर सकेंगे। सभी टीटीई को एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
- Dhurandhar Day 8 : रणवीर सिंह की फिल्म ने ₹232 करोड़ पार कर War 2 को पछाड़ा…
- High Court ruling : Madras Court ने Akhanda II की रिलीज़ को मंजूरी दी, Eros–14 Reels विवाद सुलझा…
- Supreme Court order India : हैदराबाद में आवारा कुत्तों की समस्या बरकरार, SC आदेशों के पालन में GHMC पीछे
- News Hindi : मेडारम जातरा में चाक-चौबंद इंतज़ाम सुनिश्चित करेंगे: पोंगुलेटी
- News Hindi : आईटी, रक्षा और फ़ार्मा क्षेत्रों में जर्मनी से सहयोग चाहता है तेलंगाना : भट्टी विक्रमार्का