फ्लाइट के कैंसिल होने का सिलसिला जारी
देश की एयरलाइन्स की फ्लाइट में तकनीकी खामी आने और फ्लाइट (Flight) के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस की दो फ्लाइट और इंडिगो की एक फ्लाइट में प्रॉब्लम आई। वहीं, रविवार को एअर इंडिया की फ्लाइट से पक्षी टकराने के चलते अगली फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौटना पड़ा।
विमान संख्या IX2564 को राष्ट्रीय राजधानी से जम्मू जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद एहतियात के तौर पर इसे वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी समस्या के कारण मूल विमान के दिल्ली लौट जाने के बाद हमारी दिल्ली-जम्मू उड़ान के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई की फ्लाइट में तकनीकी खराबी
इससे पहले दिन में जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और फ्लाइट (IX-195) को टेक-ऑफ से ठीक पहले आई तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया था। फ्लाइट को मूल रूप से सुबह 5:30 बजे रवाना होना था, लेकिन जब पायलट ने कॉकपिट में खराबी का पता लगाया तो उसने रनवे की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था। पायलट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को एप्रन पर वापस रख दिया। इंजीनियरों की मदद से करीब चार घंटे तक समस्या को ठीक करने की कोशिश जारी रही, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस दौरान यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे। आखिरकार एयरलाइन ने उड़ान को रद्द करने का फैसला किया।
एयर इंडिया की दिल्ली-तिरुवनंतपुरम उड़ान पक्षी से टकराई
रविवार को, एयर इंडिया को राष्ट्रीय राजधानी से आने वाली अपनी यात्रा के दौरान संदिग्ध पक्षी के टकराने के कारण तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए अपनी निर्धारित उड़ान रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रविवार को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान AI 2455 को रद्द कर दिया गया। दिल्ली से तिरुवनंतपुरम के लिए एयर इंडिया की उड़ान AI2454 के लैंडिंग के समय संदिग्ध पक्षी के टकराने की सूचना के बाद रद्दीकरण किया गया।
एअर इंडिया ने 19 घरेलू रूट पर फ्लाइट्स की संख्या घटाई
एअर इंडिया ने तीन फ्लाइट्स को 15 जुलाई तक अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इसमें दो इंटरनेशनल फ्लाइट बेंगलुरू से सिंगापुर, पुणे से सिंगापुर की हैं। वहीं एक डोमेस्टिक फ्लाइट है, जो मुंबई से बागडोगरा चलती है। एयरलाइन ने रविवार को सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि वे 19 रूट पर चलने वाली डोमेस्टिक फ्लाइट्स की संख्या भी घटा रहे हैं। ये सभी नैरोबॉडी विमान हैं, यह छोटे विमान होते हैं जिनमें यात्री क्षमता कम होती है। इससे पहले एयरलाइन ने वाइडबॉडी विमानों की संख्या 15% कम करने का फैसला लिया था। उधर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एअर इंडिया को गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फ्लाइट ऑपरेशन में गड़बड़ियां जारी रहीं, तो एयरलाइन का लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है या वापस भी लिया जा सकता है।
- Andhra Pradesh electric buses : AP को 750 इलेक्ट्रिक बसें? मंत्री रामप्रसाद रेड्डी का ऐलान
- YS Jagan Padayatra : जगन 2.0 शुरू? पदयात्रा पर जगन का बड़ा प्लान
- Colombia plane crash : कोलंबिया में विमान हादसा? 15 मौतें, साजिश की आशंका
- Mumbai- पद्म भूषण से सम्मानित होकर भावुक हुईं अलका याग्निक
- Gold rate hyderabad : सोना एक दिन में ₹5000 उछाल? चांदी ₹4 लाख पार!