छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टापहाड़ियों पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 20 नक्सली मार गिराए।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है, जहां सुरक्षाबलों ने तड़के मुठभेड़ में 20 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।
इस ऑपरेशन पर दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने नजर बनाई हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी।सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ये ऑपरेशन पिछले 15 दिनों से जारी है। डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ के बहादुर जवान लगातार नक्सलियों को जवाब दे रहे हैं, जो इस ऑपरेशन में शामिल हैं।
अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन
इस ऑपरेशन को अब तक का छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में से एक कहे जाने वाले चल रहे ऑपरेशन संकल्प में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी यूनिट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी स्पेशल यूनिट कोबरा समेत कई यूनिट के लगभग 24,000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
- इन सुरक्षाकर्मियों ने पहाड़ियों को घेरा हुआ है और लगातार एक्शन ले रहे हैं।
- बुधवार सुबह से इस पहाड़ी पर कार्रवाई तेज थी।
- इसी बीच सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
14 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद भी ये ऑपरेशन थमा नहीं है। बताया जा रहा है कि अभी भी कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर फायरिंग हो रही है। इसमें नक्सलियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इसके अलावा बस्तर में नक्सली खुद भी सरेंडर कर रहे हैं। बस्तर के 14 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इनमें से 13 नक्सली बीजापुर के रहने वाले थे। इससे पहले 64 नक्सलियों ने तेलंगाना में सरेंडर किया था।
Read: More: सी-60 कमांडो की हत्या करने वाले 4 नक्सली गिरफ्तार