తెలుగు | Epaper

Chhatarpur में युवतियों ने आपस में की शादी, परिजनों से तोड़ा नाता

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Chhatarpur में युवतियों ने आपस में की शादी, परिजनों से तोड़ा नाता

शपथ पत्र में कहा – साथ रहेंगे जिंदगी भर; 3 महीने में दूसरा समलैंगिक विवाह का मामला

छतरपुर जिले में दो युवतियों ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली है। यह घटना जिले में समलैंगिक विवाह का दूसरा मामला है, जो पिछले तीन महीनों में सामने आया है।

कानूनी रूप से की साझेदारी की घोषणा

  • दोनों युवतियों ने कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत किया।
  • उन्होंने साफ कहा कि वे अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं और भविष्य में भी साथ ही रहेंगी।
  • शपथ पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय उन्होंने बिना किसी दबाव या डर के लिया है।

छतरपुर में 21 और 24 साल की दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली। दोनों ने समलैंगिक रिश्ते को स्वीकार करते हुए मंगलवार को शपथ-पत्र बनाकर साथ रहने की सहमति जताई। उन्होंने कहा कि अब हमारा परिवार को कोई नाता नहीं है। हम दोनों साथ रहेंगे।

मामला नौगांव तहसील क्षेत्र के एक गांव का है। दो दिन पहले दोनों युवतियां अचानक घर से लापता हो गई थीं। परिजन ने नौगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद युवतियों ने पुलिस से बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करती हैं और साथ रहना चाहती हैं।

छतरपुर में 3 महीने में समलैंगिक शादी का ये दूसरा मामला है। इससे पहले दौरिया गांव की 23 वर्षीय सोनम यादव और असम की रहने वाली मानसी वर्मन ने पुलिस की मौजूदगी में थाने के बाहर मार्च में शादी की थी।

युवती बोलीं- अब परिवार से कोई संबंध नहीं

21 वर्षीय युवती ने शपथपत्र में कहा कि मैं बालिग हूं, शिक्षित हूं और मानसिक रूप से सक्षम हूं। यह रिश्ता मेरी मर्जी से है। मैंने परिवार को नहीं बताया और अब कोई संबंध नहीं रखती। अगर कोई विवाद हुआ तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी। परिवार के लोग इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे, इसलिए हमने सुरक्षा के लिए कानूनी रास्ता चुना है।

दो साल पहले की थी मंदिर में शादी

दूसरी युवती ने बताया कि वह 12वीं पास है और दो साल पहले 9 दिसंबर 2023 को दोनों ने मंदिर के पास विवाह किया था। तब से अपने-अपने घर में रह रही थी। उन्होंने कहा कि हम दोनों बालिग हैं। परिवार साथ नहीं रहने दे रहा, इसलिए कोर्ट में शपथपत्र देकर शादी की है। अब साथ रहेंगे।

टीआई बोले- अब तक कोई शिकायत नहीं आई

नौगांव थाना प्रभारी सटीक सिंह ने बताया कि दोनों युवतियां सुरक्षा के लिए आई थीं। एक दिन पहले उनके माता-पिता गुमशुदगी की रिपोर्ट देने आए थे। लेकिन अब तक थाने में इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।

Read more: पूर्व CJI चन्द्रचूड़ के गले की फांस बनी तीस्ता सीतलवाड़ का जमानत

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870