नई दिल्ली। गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुए भीषण आग हादसे में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के मुताबिक आग की वजह सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Savant) घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
राष्ट्रपति मुर्मु ने जताया गहरा दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस भीषण घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तरी गोवा में लगी आग में इतने लोगों की मौत बेहद दुखद है। राष्ट्रपति ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में शक्ति देने की प्रार्थना की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा—दुर्लभ और दुखद घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि अरपोरा में आग लगने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
पीएम ने किया मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। राहत राशि को जल्द जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Read More :