राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में गरजे भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं, किसानों और वंचित वर्गों को असल मायनों में सशक्त किया है, जबकि विपक्षी पार्टियां केवल नारे लगाते रहे। नड्डा नई दिल्ली में ‘एकात्म मानववाद’ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्याख्यानों के 60 साल पूरे होने पर आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।
25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया : नड्डा
उन्होंने बताया कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है। सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा घरों में रसोई गैस कनेक्शन, 12 करोड़ शौचालय और 4 करोड़ पक्के घर बनवाए हैं। नड्डा ने कहा, कई नेता केवल गरीबों के हक की बात करते रहे, लेकिन गरीबों के लिए असली काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। उन्होंने मुफ्त राशन दिया, किसानों के लिए सम्मान निधि योजना शुरू की, फसल बीमा योजना दी और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाएं लेकर आए।
पहले सिर्फ राजनीति का मुद्दा बनते थे किसान : नड्डा
उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ किसान राजनीति का मुद्दा बनते थे, लेकिन पहले (दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी और अब नरेंद्र मोदी ने किसानों की स्थिति बदलने के लिए ठोस कदम उठाए। नड्डा ने ये भी कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइलों की कामयाबी का जिक्र किया और कहा कि देश का रक्षा उत्पादन अब 1.3 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू चुका है।
- Andhra Pradesh electric buses : AP को 750 इलेक्ट्रिक बसें? मंत्री रामप्रसाद रेड्डी का ऐलान
- YS Jagan Padayatra : जगन 2.0 शुरू? पदयात्रा पर जगन का बड़ा प्लान
- Colombia plane crash : कोलंबिया में विमान हादसा? 15 मौतें, साजिश की आशंका
- Mumbai- पद्म भूषण से सम्मानित होकर भावुक हुईं अलका याग्निक
- Gold rate hyderabad : सोना एक दिन में ₹5000 उछाल? चांदी ₹4 लाख पार!